खत्म हो गई पीएफ अकाउंट मर्ज करने की टेंशन, अब ऑटोमेटिक…- भारत संपर्क

0
खत्म हो गई पीएफ अकाउंट मर्ज करने की टेंशन, अब ऑटोमेटिक…- भारत संपर्क
खत्म हो गई पीएफ अकाउंट मर्ज करने की टेंशन, अब ऑटोमेटिक ट्रांसफर होगा बैलेंस

EPFO (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: TV9 Graphics

वित्त वर्ष 2024-25 को शुरू हुए हफ्ते दिन से अधिक हो चुके हैं. इतना ही दिन EPFO को लेकर लागू हुए नए नियम को लेकर भी हो गया है. अगर आप नौकरीपेशा वाले व्यक्ति हैं तो आपका EPFO अकाउंट तो जरूर होगा ऐसे में ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, जब भी आप नौकरी बदलते हैं तो आपको उसी के साथ अपना EPFO बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए भी माथा-पच्ची करनी पड़ती है.

कई बार तो महीनों तक EPFO बैलेंस ट्रांसफर नहीं हो पाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब EPFO खाताधारकों को नौकरी बदलने पर मैन्युल तरीके से पीएफ ट्रांसफर के लिए अनुरोध करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ईपीएफओ ने ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू कर दी है. यह सुविधा 1 अप्रैल से मिलनी शुरू हो गई है. अभी से पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होने के बावजूद, लोगों को पीएफ ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा बैलेंस

अब नौकरीपेशा लोग बिना इस झंझट की चिंता किए हुए नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. नई नौकरी बदलने पर ईपीएफ खाते का पैसा खुद-ब-खुद ट्रांसफर हो जाएगा. बता दें कि कर्मचारियों को ईपीएफ में अपने वेतन का 12 फीसदी रखना होता है. साथ ही नियोक्ता को भी इसी के बराबर कर्मचारी की ओर से पैसा ईपीएफ खाते में जमा करना होता है.

ये भी पढ़ें

PF के ऑनलाइन ट्रांसफर में UAN क्यों है जरूरी?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कई अलग-अलग नियोक्ताओं द्वारा एक व्यक्ति को जारी किए गए कई मेंबर आईडी के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है. यह एक ही सदस्य को कई ईपीएफ खातों (सदस्य आईडी) को जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है.

कई तरह की सेवाएं देता है UAN

UAN कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है. जिसमें UAN कार्ड, सभी ट्रांसफर-इन डिटेल्स के साथ एक अपडेटेड पीएफ पासबुक, पिछले सदस्यों की पीएफ आईडी को वर्तमान पीएफ आईडी के साथ जोड़ने की क्षमता, योगदान के क्रेडिट के संबंध में मासिक एसएमएस सूचनाएं शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क