जिस आतंकी संगठन को लेकर यूएन में रो रहा पाकिस्तान, वो बांग्लादेश में हुआ एक्टिव – भारत संपर्क

0
जिस आतंकी संगठन को लेकर यूएन में रो रहा पाकिस्तान, वो बांग्लादेश में हुआ एक्टिव – भारत संपर्क

बांग्लादेश और पाकिस्तान की नजदीकियां हालिया महीनों काफी बढ़ गई हैं. दोनों देशों की सरकारों में सहयोगी तो बढ़ ही रहा है, अब पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन के बांग्लादेश में एक्टिव होने की भी खबर सामने आई है. आतंकवाद निरोधक इकाई (ATU) ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ ताल्लुक रखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. फैजल नामक शख्स को सावर मॉडल से गिरफ्तार किया गया है.

इस संगठन पर पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगा रखा है और पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों में इस संगठन का हाथ है. पाकिस्तान ने इस समूह का मुद्दा UN में भी उठाया है और आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान इस संगठन को अपने देश में पनाह दे रहा है.

खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी

ATU की एक टीम ने 2 जुलाई को सावर उपजिला स्वास्थ्य परिसर के पास स्थित उनकी दुकान से 33 साल के मोहम्मद फैजल को TTP से जुड़े होने की खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है. अगले दिन उन्हें CRPC की धारा 54 के तहत ढाका की एक अदालत में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया.

अफगानिस्तान जाकर ली ट्रेनिंग

बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि 4 लोगों के साथ फैजल ने अफगानिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली थी. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान गया था. उसके साथ 23 साल का अहमद जुबैर उर्फ़ युवराज भी था, जो बाद में वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक अभियान में मारा गया. फैदल ने बताया कि वह दुबई के रास्ते बांग्लादेश वापस आ गया था, लेकिन जुबैर वहीं रुक गया था.

TTP पाकिस्तान में फैलाया आतंक

TTP ने पाकिस्तान में कोहराम मचा रखा है. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक 2024 में TTP की वजह से पाकिस्तान में 588 लोगों की मौत हुई, जिनमें सेना के जवान और अफसर भी शामिल थे. फैजल की नजर बांग्लादेश के उन कट्टरपंथी युवकों को अपने साथ जोड़ना था, जो सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक सके. इस खुलासे से पता चल रहा है कि बांग्लादेश में पाक सरकार ही नहीं बल्कि पाक आतंकी भी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क