एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने तीन…- भारत संपर्क

0
एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने तीन…- भारत संपर्क

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत ₹23,000 की संपत्ति बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रूप सिंह राजपूत निवासी अरविंद नगर, बंधवापारा सरकंडा ने 30 अप्रैल 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को वह अपने परिवार सहित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गांव पोड़ी गया हुआ था। घर में ताला लगा हुआ था, लेकिन अगले दिन पास की किराना दुकान से सूचना मिली कि ताला टूटा हुआ है। जब प्रार्थी घर पहुंचा तो देखा कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम समेत करीब ₹95,000 का सामान चोरी हो चुका था।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 331(4), 305(ए), 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्तियों की पहचान की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि निगरानी बदमाश आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू, जो वर्तमान में अमरौतिन बाई के घर रह रहा है, अचानक पैसों की खुलकर खर्च कर रहा है।
सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रेड की कार्यवाही की गई। टीम ने घेराबंदी कर आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपने साथी दिनेश श्रीवास के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी का सामान अमरौतिन बाई को सौंपा गया है।

पुलिस ने दिनेश श्रीवास व अमरौतिन बाई को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मशरूका बरामद किया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी विवरण –

  1. आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू (37), निवासी तारबाहर, हाल पता – सिरगिट्टी आवासपारा।
  2. दिनेश श्रीवास (40), निवासी अशोक नगर, अटल आवास ब्लॉक-44।
  3. अमरौतिन बाई (60), निवासी अशोक नगर, अटल आवास ब्लॉक-39।

सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामदगी भी सुनिश्चित की गई, जिससे क्षेत्र में जनसामान्य के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साक्षात् भगवान शिव का रूप: पारद शिवलिंग की पूजा से मिलता है…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष प्रयासों से पीएम श्री जवाहर नवोदय…- भारत संपर्क| यदुनंदन नगर में जलभराव से जनजीवन बेहाल, अधूरा नाला निर्माण…- भारत संपर्क| iPhone के इस फीचर से नहीं बचेगा चैट का सबूत, ऐसे करें ‘सीक्रट टॉक’ – भारत संपर्क| अव्यवस्थित विकास का दुष्परिणाम, बारिश में डूबता बिलासपुर- भारत संपर्क