पत्थर समझकर जो चीज दरवाजे को रोकने के लिए इस्तेमाल कर रही थी महिला, वो निकला करोड़ों…


दरवाजा रोकने के लिए खजाने को इस्तेमाल करती है महिला Image Credit source: Pixabay
कहते हैं कई लोगों की किस्मत उनके साथ होती है, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास नहीं होता है. हालांकि जब उन्हें इस बात का अहसास होता है तो दुनिया उन्हें अलग ही लेवल पर देखती है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही किस्सा लोगों के बीच चर्चा में है, जहां एक महिला दशकों से दरवाजे को रोकने के लिए एक छुपा हुए खजाने का इस्तेमाल कर रही थी लेकिन जब उसे इस बात की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
मामला रोमानिया का है, यहां एक छोटे से गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग एम्बर नगेट को डोरस्टॉपर की तरह इस्तेमाल करती थी. सालों से वो इसे एक साधारण चीज ही समझ रही थी, लेकिन ये था नौ करोड़ का खजाना. स्थानीय मीडिया एल पेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला को नगेट के असली मूल्य के बारे में बुज़ौ के प्रांतीय संग्रहालय के निदेशक डैनियल कोस्टाचे ने बताया था. जिसके बाद इसकी पुष्टि के लिए पोलैंड के क्राको में भेजा गया. जहां विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि यह 3.85 से 7 करोड़ साल पुराना है.
जिसने दिया उसकी 1991 में हुई मौत
मीडिया से बात करते हुए बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसे ये एक स्थानीय से मिला था और जिस महिला ने इसे निकालकर दिया था उनका निधन 1991 में हो गया था. डैनियल कोस्टाचे ने इस पत्थर को लेकर कहा कि इसकी खोज वैज्ञानिक स्तर और संग्रहालय स्तर दोनों पर बहुत महत्व रखती है. महिला ने कहा कि अब मुझे इस बात की काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि मेरे पास इतना कीमती खजाना है क्योंकि कुछ दिनों पहले मेरे पर चोरी हुई थी, लेकिन चोरों की नजरों में ये मणि नहीं आई.
यहां देखिए पोस्ट
एक रिपोर्ट की माने तो रोमानिया में कुछ सबसे समृद्ध एम्बर भंडार हैं, जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में नदी मणि कहते हैं. भूविज्ञानी ऑस्कर हेल्म ने इन भंडारों को रुमानित या बुज़ौ एम्बर नाम दिया है. इस क्षेत्र में एक प्रकृति रिजर्व मूल्यवान एम्बर पाया गया था. पुरानी स्ट्रैम्बा एम्बर खदान, जो कभी बहुत ही ज्यादा कीमती थी, हालांकि घटती डिमांड और कीमत के कारण इसे सरकार ने बंद कर दिया.