पुलिस बनकर आए ठगों ने युवक से लूट लिए 2 लाख रुपये की सोने की…- भारत संपर्क

0
पुलिस बनकर आए ठगों ने युवक से लूट लिए 2 लाख रुपये की सोने की…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर में फिर से एक अनोखी ठगी हुई है, जिसमें ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर 2 लाख रुपये की सोने की अंगूठियां लेकर भाग गए । भुवनेश्वर सूर्यवंशी मंगला चौक स्थित शिक्षक कॉलोनी में रहते हैं। वह वर्कशॉप मैनेजर है। रोज की तरह वे दोपहर को खाना खाने घर जा रहे थे, 36 मॉल के पास तभी दो लोगों ने खुद को पुलिस वाला बता कर उन्हें गाड़ी साइट लगाने को कहा। इन दोनों कथित पुलिस वालों ने भुवनेश्वर को बताया कि आगे मर्डर हो गया है और उसका इस तरह से सोने की अंगूठियां पहन कर जाना खतरों से खाली नहीं है। इसलिए उसे सलाह दी गई कि वह अपनी अंगूठियां उतार कर जेब में रख ले। इसके लिए उसे एक कागज की पुड़िया दी गई । भुवनेश्वर ने उन्हें सच का पुलिस वाला मानकर उनके आदेश का पालन किया।

इसके बाद उन दोनों में से एक ने कहा कि बड़े साहब एक बार जांच करेंगे कि कितनी अंगूठियां है। जांच के नाम पर अंगूठियां लेकर उसे कागज की पुड़िया वापस कर दी गई। इसी बीच ठगो ने हाथ की सफाई दिखाते हुए असली अंगूठियां गायब कर दी और उन्हें नकली एक चैन और अंगूठी दे दी। भुवनेश्वर के पीछे-पीछे दोनों चल रहे थे फिर अचानक दोनों गायब हो गए। इसके बाद भुवनेश्वर को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि ठग जिन 8 अंगूठियो को लेकर गए हैं उसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है। पुलिस मामला दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क