गीजर का टाइम गया, आया AC का मौसम! जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते एयर कंडीशनर |… – भारत संपर्क

0
गीजर का टाइम गया, आया AC का मौसम! जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते एयर कंडीशनर |… – भारत संपर्क
गीजर का टाइम गया, आया AC का मौसम! जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते एयर कंडीशनर

मार्केट में बिजली बचत करने वाले इन्वर्टर एसी भी मौजूद हैंImage Credit source: Freepik

गीजर का टाइम अब गया है और AC का मौसम आ गया है. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में, घर को ठंडा रखने के लिए AC सबसे अच्छा विकल्प है. होली आते-आते लोग अपने एसी की सर्विस कराना शुरू कर देंगे. वहीं जिनके पास एयर कंडीशनर नहीं हैं वो नया एसी खरीदने की प्लानिंग शुरू कर देंगे.

आपको बता दें एक बार जब गर्मी शुरू हो जाएगी तो तापमान की तरह एयर कंडीशनर के दाम भी बढ़ जाएंगे, क्योंकि उस समय एयर कंडीशनर की डिमांड काफी ज्यादा होगी. ऐसे में अगर इस गर्मी में आपको एसी खरीदना है तो आप अभी बेस्ट डिस्काउंट पर डील लॉक कर सकते हैं. जिसमें आपको बेहतरीन डिस्काउंट के साथ कई दूसरे अच्छे ऑफर्स मिलेंगे.

Samsung 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

ये भी पढ़ें

सैमसंग का ये एसी ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 60,990 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप 41 प्रतिशत के डिस्काउंट पर फिलहाल केवल 35,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस एसी को आप 1745 रुपए की नो कास्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

लॉयड का ये एयर कंडीशनर ई-कॉमर्स साइट पर 59,990 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप 45 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 32,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इस एसी को 2344 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. साथ ही ये एसी 150sqft तक के रूम को ठंडा करने के लिए पर्याप्त है.

Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC

वोल्टाज का ये एसी 70,990 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप फिलहाल 57 फीसदी के डिस्काउंट में केवल 30,490 रुपए में खरीद सकते हैं. वोल्टास के इस एसी को आप 1478 रुपए की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC

डाइकिन अपने सेगमेंट की जानीमानी एसी कंपनी है, इसका ये एसी अमेजन पर 37,400 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप फिलहाल 31 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 25,690 रुपए में खरीद सकते हैं. इस एसी को 1246 रुपए की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…