ट्रेलर ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचे दंपति- भारत संपर्क

ट्रेलर ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचे दंपति
कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। दीपका बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दिया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दंपति बाल-बाल बच गए। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।ढेलवाडीह में रहने वाला नरेंद्र कुमार जायसवाल उम्र 59 वर्ष पत्नी पुष्पा बाई जायसवाल के साथ कार में सवार होकर कुसमुंडा अपने भाई से मिलने जा रहे थे। कार क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 0236 है। दोपहर लगभग एक बजे दीपका बायपास मार्ग पर पहुंचे थे। दीपका तरफ से आ रही ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दिया। हादसे में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार बाल-बाल बच गए। आरोपी ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीजे 9412 का चालक है। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।