बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के… – भारत संपर्क

0
बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के… – भारत संपर्क
बदलेगी कहानी की चाल, 'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक... टीवी के इन 5 हिट शोज में होंगे बड़े बदलाव

अनुपमा, परिणीति और झनक

छोटे पर्दे के चाहने वालों के लिए आने वाला समय काफी दिलचस्प होने वाला है. आपके पसंदीदा पांच मशहूर टीवी शोज जल्द ही एक नया मोड़ लेने वाले हैं. इन शोज में या तो कहानी कई साल आगे बढ़ जाएगी (जिसे लीप कहते हैं) या फिर कुछ ऐसे नए बदलाव आएंगे, जो कहानी को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो पांच शोज और उनमें क्या नया होने वाला है.

1. अनुपमा

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. अब इस शो में भी एक बड़ा लीप आने की चर्चा है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये कहानी कितने साल आगे बढ़ेगी, लेकिन माना जा रहा है कि अनुपमा की जिंदगी में कुछ नए रिश्ते और नए चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं.

2. ये रिश्ता क्या कहलाता है

सालों से दर्शकों का प्यार पा रहा टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ भी एक नए पड़ाव पर पहुंचने वाला है. खबरें हैं कि इस शो में कुछ नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है. यानी, जो पुराने मुख्य किरदार हैं, उनके साथ मिलकर कुछ नए एक्टर्स अब शो को आगे बढ़ाएंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नई पीढ़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है और कहानी में क्या नया रंग भरती है.

3. झनक

कुछ महीने पहले शुरू हुआ स्टार प्लस का नया शो ‘झनक‘ भी कम समय में ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुका है. इस शो में भी लीप की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि कहानी में कुछ ऐसा बड़ा ट्विस्ट आएगा, जिससे झनक की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी.

4. भाग्यलक्ष्मी

जी टीवी के टीवी सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में भी जल्द ही एक बड़ा लीप देखने मिलेगा. लीप के बाद इस शो की कहानी ऋषि और लक्ष्मी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमेगी. लीप के बाद इनकी कहानी में क्या नया मोड़ आता है, क्या इनके रिश्ते और मजबूत होंगे या फिर कोई नई मुश्किल आएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

5. परिणीति:

कलर्स टीवी के सीरियल ‘परिणीति’ में परी और नीती इन दो बहनों की कहानी बताई गई है. इस शो में भी जल्द ही धमाकेदार लीप देखने मिलने वाला है. लीप के बाद कहानी में कुछ ऐसे नए किरदार आएंगे या फिर मौजूदा किरदारों की जिंदगी में कुछ ऐसा बदलाव आएगा, जिससे कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क| बिहार: शादी में जा रहे थे जीजा-साला, तभी ट्रक ने बाइक सवार को मारी…| चावलों में नहीं लगेंगे घुन, स्टोर करते वक्त कंटेनर में डाल दें इनमें से एक चीज| बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के… – भारत संपर्क| BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका, दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिय… – भारत संपर्क