मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर…

0
मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर…
मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

महिलाओं से की मारपीट

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस शराब बरामद करने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. ये मामला देवरिया थाने के बंगरा गांव के किसनौटा टोला से सामने आया है. यहां शराब बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया था. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई. महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं. पुलिस ने महिलाओं के पैर, पीठ, जांघ, हाथ और सिर पर डंडे से हमला किया. कई जगहों पर महिलाओं के डंडे का निशान पाए गए हैं. आरोप है कि पिटाई के दौरान महिलाओं के कपड़े तक फट गए. घायल महिलाओं का इलाज SKMCH में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर अस्पताल में घायल महिलाओं से मिलने पहुंचे.

महिलाओं के साथ की मारपीट

गांव के लोगों में पुलिस के लिए आक्रोशित है. पुलिस की पिटाई से घायल रेणु देवी, मंजू देवी, कृष्णा देवी, किशोरी देवी, सुनीता देवी, इंदु देवी समेत अन्य कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस गांव में पहुंची और बिना कुछ सोच समझ एक अर्ध विछिप्त महिला समेत अन्य की पिटाई कर दी. इसका गांव के लोगों ने विरोध किया. आक्रोशित पुलिसकर्मियों ने दर्जनों की संख्या में पहुंचकर गांव को घेर लिया और हर घर में घुसकर तलाशी ली. जब कोई पुरुष नहीं मिला तो महिलाओं को पीटा गया. पुलिस की पिटाई से एक दर्जन महिलाएं घायल हो गईं.

पुरुष डरकर घर छोड़कर भाग गए

जख्मी महिलाओं का आरोप है कि घर में घुसकर पुलिस ने पिटाई की है. महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गांव मे पहुंची तो एक भी महिला पुलिस नहीं थी. पुलिस ने निर्दोष महिला के साथ मारपीट की. वहीं घटना के बाद ज्यादातर पुरुष पुलिस के भय से अपना घर छोड़कर फरार हो गए. पिटाई की सूचना पर बंगरा गांव में राजद के एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम पहुंची. इस दौरान पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से बात की गई. जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि गांव पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से बात की गई.

50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में देवरिया पुलिस का कहना है कि शराब की सूचना पर पुलिस गांव मे छापेमारी करने गई थी. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. पुलिस पर हमला बोलते हुए पत्थर बरसाने लगे. उस समय पुलिस लौट आई. मामले में 49 ग्रामीणों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की. वहीं देवरिया थानाध्यक्ष राम विनय कुमार ने बताया कि बंगरा किशनौटा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. आक्रोशित शराब माफियाओं के इशारे पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिसमें पुलिसकर्मी को चोट लग गई. हालांकि गांव वालों ने पुलिस पर हमला करने की बात से इनकार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल — भारत संपर्क| अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी शाहरुख-सलमान की ये 30 साल पुरानी फिल्म, निकली… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकार में बस्तर में शांति स्थापित करने में मिल रही कामयाबी: मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुलिस की दबंगई! घर में घुसे बेटी-पत्नी के सामने अधेड़ से मारपीट, फिर ले गए … – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर…