शादी का कार्ड बना आफत, दूल्हे के पिता को दोस्त ने मार दी गोली… इस बात से था खफा

0
शादी का कार्ड बना आफत, दूल्हे के पिता को दोस्त ने मार दी गोली… इस बात से था खफा
शादी का कार्ड बना आफत, दूल्हे के पिता को दोस्त ने मार दी गोली... इस बात से था खफा

प्रतीकात्मक तस्वीर.

शादी में रिश्तेदारों से भी ज्यादा खुश दूल्हा और दुल्हन के दोस्त होते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जब दूल्हे ने अपने दोस्त को शादी का कार्ड नहीं दिया तो वो बौखला गया. पहले उसने जमकर शराब पी. फिर दूल्हे के घर आ धमका. उस वक्त हल्दी की रस्म चल रही थी. दोस्त ने शादी वाले घर पर जमकर हंगामा किया. उसके बाद दूल्हे के पिता को गोली मार दी.

मामला ट्रोनिका सिटी के मंडोला इलाके का है. यहां आसरा सोसाइटी का है, जहां 22 मार्च को दीपांशु की शादी होनी थी. शादी से पहले घर में हल्दी की रस्म चल रही थी. तभी दीपांशु का दोस्त वंश अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा. बताया जा रहा है कि दीपांशु ने अपने दोस्तों वंश और तरुण को शादी का निमंत्रण नहीं दिया था, जिससे वंश नाराज था.

क्या हुआ था मौके पर?

ये भी पढ़ें

दीपांशु के अनुसार, वंश शराब के नशे में था. अपने साथ करीब 12-13 लोगों को लेकर आया था. जैसे ही फंक्शन शुरू होने वाला था तभी वंश ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस पर दीपांशु के पिता सोनू ने उसे रोकने की कोशिश की और वहां से जाने को कहा. इसी के दौरान वंश और उसके साथी आक्रामक हो गए और झगड़ा करने लगे. मामला बढ़ने पर वंश ने तमंचा निकाला और सोनू पर गोली चला दी जो उनके हाथ में जाकर लगी.

घटना के बाद आरोपी फरार

गोली लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने सोनू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. इस बीच, वंश और तरुण मौके से फरार हो गए. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रोनिका सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि दीपांशु ने वंश को गाली-गलौज करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और अपने साथी के साथ मिलकर दीपांशु के पिता पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले में विशेष टीमों का गठन किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में गूंज उठी बीजापुर के युवाओं की बुलंद आवाज – ‘नक्सलवाद से मुक्ति और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, ये घरेलू उपाय आयेंगे काम| फायदा है हम सबका ही… 51 साल की मलाइका संग रिश्ता टूटने पर अर्जुन का बड़ा बयान,… – भारत संपर्क| *Big Breaking news:- जशपुर पुलिस ने सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई के माध्यम से…- भारत संपर्क| Twitter की नीली चिड़िया को मिला नया मालिक, कितने रुपये में हुआ सौदा? – भारत संपर्क