तेज शोर के साथ डीजे संग निकली थी बारात, पुराना पावर हाउस चौक…- भारत संपर्क

0
तेज शोर के साथ डीजे संग निकली थी बारात, पुराना पावर हाउस चौक…- भारत संपर्क

बिलासपुर,

बिलासपुर में गणेश उत्सव और दुर्गा पूजा के दौरान कोलाहल अधिनियम को लेकर खूब चर्चा हुई । इस दौरान डीजे पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया। 55 डेसीबल की सीमा निर्धारित की गई लेकिन यह दोनों उत्सव बीतते ही जैसे यह नियम भी कहीं फाइलों में दब गई।

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और हर दिन धड़ल्ले से कानफोड़ू डीजे के साथ बारात निकल रही हैं , जहां 55 डेसीबल साउंड की सीमा की कोई परवाह नहीं की जा रही। बुधवार को भी ऐसी ही एक बारात तेज शोर के साथ निकली थी जिसकी वजह से पुराना पावर हाउस चौक में जाम लग गया। इस जाम में एंबुलेंस के साथ पुलिस की गाड़ी भी फंस गई । लोग जाम में फंसे रहे लेकिन बारातियों को इससे कोई सरोकार नहीं था। वे तो तेज शोर के बीच बेपरवाह नाचते रहे। इसके बाद इन पर कार्रवाई तो होना ही था।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध है। इसके पालन के लिए जिले भर में पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है।

तोरवा पुलिस ने एक वाहन में तेज आवाज में डी.जे. बजाने वाले आरोपी कृष्ण ऊर्फ लाला पटेल के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि छाबड़ा पैलेस के पास बिना अनुमति के तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाए जा रहे थे, जिससे आसपास के निवासियों को असुविधा हो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन (CG-22, AD-7725) और स्पीकर जप्त किए। आरोपी के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए आगामी दिनों में और भी सख्त चेकिंग अभियान चलाने की योजना बनाई है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेताजी के सपनों का देश बनाना है… सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बोले CM मोहन… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के इस गांव में अब तक नहीं पहुंची सड़क, खाट पर गर्भवती को लेकर 2… – भारत संपर्क| क्या आईफोन के आगे टिक पाएगा Nothing Phone 3? ये है इसमें खास – भारत संपर्क| विकेट पर विकेट, ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका, भारत ने हासिल की एक और… – भारत संपर्क| बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा को तीन महीने की सजा, इस मामले में… – भारत संपर्क