सरकारी नौकरी वाली नहीं ‘लुटेरी दुल्हन’ है बीवी, फेरों के समय साइंटिस्ट…

0
सरकारी नौकरी वाली नहीं ‘लुटेरी दुल्हन’ है बीवी, फेरों के समय साइंटिस्ट…
सरकारी नौकरी वाली नहीं 'लुटेरी दुल्हन' है बीवी, फेरों के समय साइंटिस्ट दूल्हे को पता चली हकीकत, फिर...

लुटेरी दुल्हन

आपने लुटेरी दुल्हनों के गैंग के बारे में तो सुना ही होगा. ऐसी दुल्हनें अक्सर ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाती हैं जिनकी शादी नहीं हो रही हो या फिर कोई समस्या हो. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि आजकल पढ़े लिखे और समझदार लोग भी ऐसी दुल्हनों के झांसे में आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया जहां एक लुटेरी दुल्हन ने एक साइंटिस्ट को अपना निशाना बनाया था लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब होती उससे पहले ही पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

पटना के रहने वाले रवि रंजन पेशे से साइंटिस्ट हैं. सब कुछ था उनके पास बढ़िया जॉब, पैसा सब कुछ… बस एक अच्छी जीवनसाथी की उन्हें तलाश थी. तभी उनकी जाह्नवी सिंह से फेसबुक पर मुलाकात हुई. जान्हवी ने अपनी बातचीत में खुद को एम्स दिल्ली में डॉक्टर बताया. जाह्नवी ने बताया कि वो हार्ट सर्जन है. इसके अलावा उसने रवि को बताया कि उसने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी भी निकाल लिया है.

शादी से पहले सामने आ गई असलियत

रवि को इतनी पढ़ी-लिखी लड़की के प्यार में पड़ने में जरा भी देर ना हुई. रवि इस साल जून में जाह्नवी से मिलने दिल्ली पहुंचे. जाह्नवी से मिलने के बाद उन्होंने उससे शादी करने का फैसला किया. झटपट दोनों की सगाई भी हो गई. सब सही था लेकिन शादी से पहले ऐसी असलियत सामने आई जिससे रवि और उसके परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिंसक गई.

गहनों की चोरी का लगाया आरोप

जब रवि जाह्नवी से मिलने दिल्ली आया तब जाह्नवी ने ही रवि से शादी का प्रस्ताव रखा. रवि जाह्नवी को लेकर पटना आ गया, जहां 15 जुलाई को उनकी सगाई धूमधाम से हुई. इसके बाद 26 जुलाई को निजी समारोह में उनका रोका होने वाला था. इस दौरान जाह्नवी रवि के घर पर ही रह रही थी. जाह्नवी अपने साथ काफी गहने लेकर आई थी. इसी बीच उसके अपने साथ लाए सारे गहने चोरी हो गए. उसने रवि के रिश्तेदार पर तीस लाख के गहनों की चोरी का इल्जाम लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. लेकिन यहीं उससे बहुत बड़ी गलती हो गई.

जांच में खुला सारा राज

चोरी की घटना का ये मामला उसने बेउर थाने में दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो वह हैरान रह गए. पुलिस ने जब जाह्नवी के डॉक्युमेंट्स की जांच की तो पता चला कि उसके सारे पेपर तो नकली हैं. पुलिस को जाह्नवी के पास से दो आधार कार्ड, नकली एम्स का आईडी कार्ड, कैश और नकली सोने के कुछ गहने मिले. इसके बाद पुलिस ने जाह्नवी को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वो नकली गहनों की चोरी होने के बदले रवि से असली गहने बनावाने की फिराक में थी. इसके बाद वो सारा कैश और गहने लेकर भाग जाती. लेकिन उससे पहले ही वी पकड़ी गई. ये सुनकर रवि दंग रह गया. उसे इस बात का पता चला कि उसके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क| सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क