पति की मौत के तुरंत बाद ही पत्नी ने त्यागे प्राण, एक चिता पर दोनों का हुआ अ… – भारत संपर्क

0
पति की मौत के तुरंत बाद ही पत्नी ने त्यागे प्राण, एक चिता पर दोनों का हुआ अ… – भारत संपर्क

पति पत्नी की एक दिन हुई मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव के भदेसर में सोमवार दोपहर एक बूढ़े शख्स की मौत हो गई. बूढ़े शख्स की मौत के 30 मिनट के अंदर ही उसकी पत्नी की भी मौत हो गई. दोनों की मौत एक ही दिन हो गई. पति की मौत के बाद ही पत्नी की भी जलने से मौत हो गई. घरवालों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर कर दिया है. पति की मौत के कुछ समय बाद पत्नी की मौत से लोग हैरान हैं. पत्नी की हमेशा से इच्छा थी कि वो पति के साथ ही इस दुनिया को अलविदा कहें.
भदेसर गांव के 85 साल के ततूरा राजपूत अपनी 80 साल की पत्नी जमनी बाई के साथ गांव में रहते थे और वहीं अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे थे. सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग ततूरा राजपूत ने आखिरी सांस ली. कुछ देर बाद जन्म से पैर से दिव्यांग पत्नी जमनी बाई ने लकड़ी के सहारे पति के पास जाकर उन्हें जगाने का की कोशिश की थी, लेकिन पति की मौत हो चुकी थी. इसलिए उनकी कोई भी आवाज नहीं निकली. कुछ देर में पत्नी जमनी बाई को पति की मौत का अहसास हो गया. वह नीचे जल रही गुर्सी की आग पर जा गिरी. आग में वृद्ध महिला थोड़ी ही जली थी. तभी, नाती चंचल घर पहुंच गया उसने दादी को आग से उठाते हुए अन्य लोगों को बुलाया. इसी बीच बूढ़ी महिला जमनी ने भी दम तोड़ दिया था.
एक ही चिता पर दोनों को जलाया
परिवार के पुरुषोत्तम सिंह राजपूत में बताया कि जमनी बाई जब जीवित थी, तो कहती थी कि मैं अपने पति के साथ ही मारूंगी. यदि भगवान ने मेरे पति के साथ मुझे नहीं बुलाया तो तुम लोग मुझे मेरे पति के साथ सती कर देना. जमनी बाई की इच्छा थी कि वो अपने पति के साथ ही इस दुनिया से रुकसत हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें