कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क

0
कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क

युवाओं में मोबाइल की बढ़ती लत और सोशल मीडिया पर फेमस की होड़ ऐसी लगी हुई है. इसके लिए वो कुछ भी करने से परहेज नहीं करते हैं. वहीं रील बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जमकर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं युवाओं को रील बनाकर वायरल करना भारी भी पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला औरैया से सामने आया है. जिसमें एक महिला को कार के बोनट पर बैठकर रील बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया. वहीं यह मामला आरटीओ औरैया के संज्ञान में आने पर परिवहन विभाग के अधिकारी ने 22500 रुपए का चालान काट दिया.
ये मामला औरैया अयाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा वीडियो एक्सप्रेस वे पर कार के बोनट पर बैठकर बनाया गया. पुलिस की कार्रवाई के बाद अब रील बनाने से पहले सौ बार सोचना होगा. वीडियो बनाकर वायरल करना कहीं भारी न पड़ जाए. रील बनाते समय कार के अंदर और भी लोग बैठे दिखाई दे रहे है. महिला कार के बोनट पर खड़े होकर वीडियो बना रही थी, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने काटा 22,500 का चालान
एक महिला द्वारा गाड़ी नंबर up 79z 8974 चलती कार के बोनट पर बैठकर ‘तेरे काले काले नैन मोपे जादू कर गए’ गाने पर रील बनाई. दूसरी एक्सप्रेस वे पर ‘सारी रात मुझे तेरी याद आती रही’ गाने पर कार के बोनट पर बैठकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का संज्ञान परिवहन विभाग के अधिकारी ने लिया और मामले की गंभीरता के देखते हुए कार का 22500 रुपए का चालान काट दिया.
ये भी पढ़ें

वीडियो वायरल होने पर हुआ एक्शन
परिवहन विभाग के अधिकारी सुदेश तिवारी ने गाड़ी का चालान काटा है. वहीं पुलिस ने युवाओं के सलाह दी है कि ऐसी किसी भी कृत्य को न करें जिससे किसी की जान को खतरा हो. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाएगा, या फिर किसी तरह का वीडियो वायरल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क