‘मर चुके पिता से की बात’, महिला ने अजीबोगरीब तरीके से शहर के मेयर को ही लगा दिया चूना…

0
‘मर चुके पिता से की बात’, महिला ने अजीबोगरीब तरीके से शहर के मेयर को ही लगा दिया चूना…
'मर चुके पिता से की बात', महिला ने अजीबोगरीब तरीके से शहर के मेयर को ही लगा दिया चूना

महिला ने भूत-प्रेत से बात करने का दावा कर लगाया चूना (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

भूत-प्रेतों को लेकर तमाम तरह की बातें दुनियाभर में होती रहती हैं. कोई मानता है कि भूत-प्रेत सच में होते हैं तो कुछ लोग ये नहीं मानते हैं कि उनका अस्तित्व भी है, पर जरा सोचिए कि अगर किसी शहर का मेयर ही इन चीजों पर विश्वास करता तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा. फ्रांस में ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला ने बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से एक शहर के मेयर को ही चूना लगा दिया है और दिलचस्प बात ये है कि मेयर पर भी एक आरोप लगा है.

मेयर का नाम गिल्स डी’एटोर है, जबकि जिस महिला ने उन्हें चूना लगाया है, उसका नाम सोफिया मार्टिनेज है. दरअसल, गिल्स भूमध्यसागरीय तट पर स्थित एग्डे शहर के मेयर हैं. ये पूरा मामला कुछ यूं है कि एक दिन मेयर डी’एटोर ने सोफिया से संपर्क किया और उससे अपने मर चुके पिता से बात करने के लिए कहा. असल में सोफिया ने खुद को ये कहकर प्रचारित किया है कि वो मरे हुए लोगों से बात कर सकती है. यही सोचकर मेयर ने भी उससे संपर्क किया था कि वो किसी तरह अपने मृत पिता से संपर्क कर सकें.

मेयर के पास आने लगे थे रहस्यमय कॉल

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि सोफिया ने जब मेयर के मृत पिता से बात करने की कोशिश की तो उसकी आवाज अचानक बदल गई और वह मेयर के पिता की आवाज में बोलने लगी. इस तरह उसने मेयर को बरगलाने की कोशिश की और साथ ही उनसे काफी सारे पैसे भी ऐंठ लिए. कहा जा रहा है कि मेयर डी’एटोर को पिछले चार सालों से रहस्यमय कॉल आने लगे थे और उन कॉल्स पर मृतकों की आवाजें सुनाई देती थीं, जिनमें स्वर्गदूत भी शामिल थे. उसमें से कुछ कॉल ऐसे भी थे, जिसमें उन्हें सोफिया से मदद लेने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें

सार्वजनिक पैसों पर महिला ने किया ऐश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेयर ने फिर सोफिया से संपर्क किया और अपने मृत पिता से बात करवाने के नाम पर काफी सारे पैसे खर्च किए और वो भी सार्वजनिक कोष से. उन्होंने लोगों के पैसों से सोफिया और उसके परिवार को पॉलीनेशिया से लेकर थाईलैंड तक शानदार छुट्टियां बिताने के लिए भेजा. इतना ही नहीं, उन सार्वजनिक पैसों से सोफिया ने अपने घर को रेनोवेट भी करवा लिया. बाद में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो न सिर्फ सोफिया को मेयर को धोखा देने के आरोप में जेल भेजा गया बल्कि मेयर पर भी करदाताओं के पैसे को उसपर खर्च करने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया और उन्हें भी जेल भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क