इतना मुआवजा! महिला को मिलेंगे 6 अरब, 7 साल पहले बस वाले ने मार दी थी टक्कर | New York… – भारत संपर्क

0
इतना मुआवजा! महिला को मिलेंगे 6 अरब, 7 साल पहले बस वाले ने मार दी थी टक्कर | New York… – भारत संपर्क
इतना मुआवजा! महिला को मिलेंगे 6 अरब, 7 साल पहले बस वाले ने मार दी थी टक्कर

सांकेतिक तस्वीर

7 साल पहले बस ने महिला को टक्कर मारी थी, अब महिला को मुआवजा दिया जा रहा है, मुआवजा भी छोटा मोटा नहीं बल्कि भारी भरकम रकम मिल रही है. इतनी रकम जिसे सुनकर कोई भी हैरान पड़ जाएगा. महिला को 6 अरब रुपए बतौर जुर्माना दिया जा रहा है. ये मामला न्यूयॉर्क के मैनहट्टन का है.

जानकारी के मुताबिक ऑरोरा ब्यूचैम्प नाम की महिला को बस ने टक्कर मार दी थी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब कैंसर पीड़ित महिला इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान बस ने महिला को टक्कर मार दी, महिला बस में फंस गई जिसकी वजह से बस उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. महिला को लकवा मार गया और वो अपंग हो गई. एक झटके में महिला की पूरी जिंदगी बदल गई.

जूरी ने महिला के हक में सुनाया फैसला

ऑरोरा ब्यूचैम्प ने शहर ट्रांजिट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. सात सालों तक महिला ने इसकी कानूनी लड़ाई लड़ी. जिसके बाद सिटी जूरी ने विचार विमर्ष कर महिला के हक में फैसला सुनाया और एजेंसी को उन्हें 72.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 अरब रुपए मुआवजा देने को कहा.

ये भी पढ़ें

सड़क पार करते हुए बस ने मारी टक्कर

68 साल की ऑरोरा ब्यूचैम्प ने बताया कि 2017 में मैनहट्टन के लोअर ईस्ट साइड पर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी की बस ने टक्कर मार दी थी और उन्हें काफी दूर तक घसीटते हए ले गई. इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चौटें आई. यहां तक कि उनका बायां पैर लकवाग्रस्त हो गया था. जिससे उन्हें चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जूरी के फैसले पर एमटीए करेगा अपील

वहीं महिला ने कोर्ट में केस दर्ज किया जिसके बाद छह सदस्यीय जूरी ने महिला के हक में फैसला सुनाते हुए एजेंसी से उसे मुआवजा देने को कहा. महिला के वकीलों के मुताबिक ये रकम एमटीए बस एजेंसी पर सबसे बड़ा मुआवजा है. लिहाजा एमटीए जूरी के फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क