कुसमुंडा मार्ग का अब तक नहीं हुआ काम पूरा, आवागमन में हो रही…- भारत संपर्क

0

कुसमुंडा मार्ग का अब तक नहीं हुआ काम पूरा, आवागमन में हो रही समस्या

कोरबा। कुसमुंडा मार्ग पर काम चालू हुए लगभग चार साल पूरा होने को है, लेकिन अभी तक बनकर तैयार नहीं है। इसके पीछे बड़ा कारण विभागों के बीच तालमेल की कमी है।बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी और लोक निर्माण विभाग से जुड़े अफसरों के बीच सामांजस्य ऐसा नहीं है कि दोनों विभाग मिलकर सडक़ निर्माण में आने वाले दिक्कतों को दूर कर सके। देरी का बड़ा कारण सडक़ किनारे स्थित बिजली के खंभों का नहीं हटना है। सर्वमंगला चौक से इमलीछापर तक सडक़ चौड़ीकरण काम काफी धीमी गति से चल रही है। इसकी वजह से मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। बरमपुर चौक की सडक़ अत्यंत जर्जर है। चौक के समीप नहर है। लगभग दो सौ मीटर की जर्जर सडक़ की वजह से कुसमुंडा मार्ग पर जाम की स्थिति आए दिन निर्मित हो रही है। गड्ढे से बचने के चक्कर वाहनों के बीच टक्कर भी हो रही है। इस मार्ग पर काम की रफ्तार काफी सुस्त है। बारिश के दिन में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। छोटी-बड़ी गाडिय़ां हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ रही है। अक्सर लोग गड्ढों में गिरकर हादसे का शिकार हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन निर्माण कार्य में हो रही देरी के मूल कारणों को दूर नहीं कर सका है। इससे लोगों के बीच नाराजगी बढ़ रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क| किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुँचे ऑयल पाम के खेत, किसानों को दी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड…- भारत संपर्क