दुनिया का सबसे गरीब परिवार, सालभर में कमाता है केवल 2 रुपये, ये रहा प्रमाणप… – भारत संपर्क

0
दुनिया का सबसे गरीब परिवार, सालभर में कमाता है केवल 2 रुपये, ये रहा प्रमाणप… – भारत संपर्क

एक पूरे परिवार की सालाना आय दो रुपये!
मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां के तहसील ऑफिस में दुनिया के सबसे गरीब परिवार का इनकम सर्टिफिकेट जारी किया गया. इस इनकम सर्टिफिकेट में पूरे परिवार की आय सालभर में केवल दो रुपये लिखी हुई है. ये अजीबो-गरीब मामला सागर के बंडा से सामने आया. हैरानी की बात ये है कि इस 2 रुपये के आय प्रमाण पत्र पर बाकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर मौजूद हैं.
प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है. प्रमाण पत्र पर तारीक जनवरी 2024 की है. मामला तब सामने आया, जब सोमवार को सोशल मीडिया पर इस इनकम सर्टिफिकेट की तस्वीर वायरल हो गई. इस इनकम सर्टिफिकेट में पूरे परिवार की आय सिर्फ 2 रुपए दर्शाई गई है. बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है. हालांकि ये मामला उनके पदस्थापना से पहले का है. आय प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है.
वायरल हुआ इनकम सर्टिफिकेट
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये इनकम सर्टिफिकेट वायरल हुआ विभाग में हड़कंप मच गया. बंडा तहसील के घोघरा गांव के 12वीं क्लास के छात्र ने छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र का आवेदन तहसील ऑफिस में दिया था. तहसील कार्यालय से आवेदन अनुसार जनवरी में उसे ये आय प्रमाण पत्र परिवार की आय के रूप में जारी किया गया था. दो रुपये सालाना आय वाला ये प्रमाण पत्र बाकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है.
तहसील अफसर ने क्या कहा?
प्रमाण पत्र पर जनवरी 2024 की डेट है. माना जा रहा है कि इस सर्टिफिकेट में कोई ह्यूमन एरर है. इस मामले में बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मामला मेरे समक्ष आया है. ये प्रमाणपत्र जो जारी हुआ है, मेरी पदस्थापना से पहले का है. आय प्रमाण पत्र की जांच करा रहे हैं. आवेदक को नए सिरे से आय प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. शुरुआती जांच में यह एरर कंप्यूटर ऑपरेटर की नजर आ रही है. फिलहाल इस आय प्रमाण पत्र से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है.
(रिपोर्ट- अमित अग्रवाल, सागर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Irani Cup 2024: सरफराज खान ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कानपुर टेस्ट से बाहर होने… – भारत संपर्क| सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन की ठोकर से गई जान, जांच में जूटी पुलिस  – भारत संपर्क न्यूज़ …| भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के हर जिले में मनाया जाएगा ’जनजातीय गौरव… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दुनिया का सबसे गरीब परिवार, सालभर में कमाता है केवल 2 रुपये, ये रहा प्रमाणप… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: बिग बॉस के पिछले सीजन से कितना अलग है सलमान खान के शो का नया सीजन? – भारत संपर्क