नाबालिग को भगाकर युवक ने किया बलात्कार, दोनों कश्मीर भागने…- भारत संपर्क

0
नाबालिग को भगाकर युवक ने किया बलात्कार, दोनों कश्मीर भागने…- भारत संपर्क

महामाया पारा रतनपुर निवासी 19 वर्षीय शनि सारथी नाबालिक किशोरी को भगाकर उड़ीसा ले गया। वह युवती को उड़ीसा से जम्मू कश्मीर ले जाने की फिराक में था लेकिन रास्ते में ही अकलतरा से पकड़ लिया गया।

दरअसल 2 जून को क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी अचानक गायब हो गई। परिजनों ने गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई। युवती की हर तरफ तलाश की गई इसके बाद पता चला कि उसका शनि के साथ कथित प्रेम संबंध था। पुलिस किशोरी और शनि सारथी की तलाश कर रही थी। सूत्र मिलने पर दोनों की तलाश में एक टीम उड़ीसा के बरगढ़ पहुंची, जहां सतिया नवा गांव में पता किया तो जानकारी हुई कि दोनों छत्तीसगढ़ वापस जा रहे हैं, जहां से वे जम्मू कश्मीर भागेंगे । सूचना के बाद पुलिस ने सर्वपाली जिला महासमुंद में पता किया तो वहां भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। दोनों अकलतरा से जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में थे इसलिए अकलतरा में छुपे हुए थे लेकिन पुलिस उन तक पहुंच गई और उन्हें बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि शनि ने शादी का झांसा देकर किशोरी को अपने साथ भगाया था।

नाबालिग किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर भगाने और उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क