जले हुए हालात में जिस युवक को किया गया था सिम्स में भर्ती,…- भारत संपर्क

0
जले हुए हालात में जिस युवक को किया गया था सिम्स में भर्ती,…- भारत संपर्क

आकाश

जले हुए हालात में जो युवक पुलिस को मिला था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । बहतराई निवासी 22 वर्षीय शिव शंकर साहू 27 जनवरी को घर वालों को किसी बारात में जाने की जानकारी देकर निकाला था। अगले ही दिन यानी 28 जनवरी को वह जले हुए अवस्था में सिरगिट्टी इंद्रपुरी में मिला, जिसे 112 कर्मचारियों ने सिम्स में भर्ती कराया। उपचार के दौरान 9 फरवरी देर रात उसकी मौत हो गई। घटना को करीब दो सप्ताह बीत गए लेकिन पुलिस ने इस मामले में यह भी पता करने का प्रयास नहीं किया कि वह जला कैसे था ? क्या उसने खुदकुशी की थी या किसी ने उसे जला दिया यह? जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है। इधर युवक के निधन के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक शिव शंकर साहू मजदूरी करता था और घटना को देखकर ही लग रहा है कि किसी ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया है।

इधर तारबाहर थाना अंतर्गत कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में रहने वाली रेलकर्मी चोरों का शिकार बन गई। उर्दू स्कूल मैदान के पास रेलवे क्वार्टर में रहने वाली आर रूप रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। बीते 5 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई थी । 10 फरवरी को जब परिवार लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरे पड़े हैं। जांच करने पर पता चला कि चोर ₹25,000 नगद और गहने समेत करीब 3.5 लाख रुपए की सामग्री ले गए हैं। तारबाहर पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क