दशगात्र नहानी में शामिल होने गया युवक अरपा नदी की तेजधार में…- भारत संपर्क

पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से अरपा नदी का बहाव तेज है। इसी दौरान बिलासपुर के दो मुहनी क्षेत्र में एक युवक इसी तेजधार में बह गया। दो मुहानी निवासी 26 वर्षीय राकेश धीरज भाजपा का कार्यकर्ता भी है। उसके किसी परिचित के निधन हो जाने पर गुरुवार को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वह गया था। कार्यक्रम में मौजूद लोग नहाने के लिए अरपा आदि दो मुहनी के पास एनीकट गए थे। धीरज भी वही नहाने लगा। इसी दौरान धीरज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तेजधार होने से वे सफल नहीं हो पाए । इसकी सूचना तोरवा पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। अंधेरा होने तक एसडीआरएफ की टीम ने उसकी खोज पड़ताल की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
error: Content is protected !!