साइट से एंगल और सरिया की चोरी- भारत संपर्क

0

साइट से एंगल और सरिया की चोरी

कोरबा। एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान क्षेत्र में एक निजी कंपनी के साइट पर धावा बोलकर चोरों ने लोहे का एंगल और सरिया सहित अन्य सामान उठा लिया। पुलिस चोरों की पतासाजी कर रही है। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरयानी रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। कोयला खदान क्षेत्र में मानिकपुर डंपर वर्कशॉप से थोड़ी दूरी पर एक निजी कंपनी साइलो और ओवरब्रिज का निर्माण कर रही है। इसके लिए कंपनी ने भारी मात्रा में लोहे के रॉड और एंगल सहित अन्य सामान को मौके पर रखा है। गुरुवार की रात चोरों का गिरोह पहुंचा। गिरोह ने घटना स्थल पर मौजूद दो चौकीदारों का कपड़ा से मुंह बांध दिया। उन्हें हल्ला नहीं करने की धमकी दी। किसी के हाथ में टांगी तो किसी के पास अन्य धारदार हथियार था। यह देखकर चौकीदार चुप हो गए। चोरों ने पिकअप पर रॉड और एंगल सहित अन्य पार्ट्स को रख लिया और इसे लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क