नाबालिग के साथ मिलकर की चोरी, लेकिन पुलिस के डर से गहने नदी…- भारत संपर्क

0
नाबालिग के साथ मिलकर की चोरी, लेकिन पुलिस के डर से गहने नदी…- भारत संपर्क




नाबालिग के साथ मिलकर की चोरी, लेकिन पुलिस के डर से गहने नदी में फेंक दिए – S Bharat News























सरकंडा थाना क्षेत्र के राजीव विहार कॉलोनी में रहने वाली रजनी कुजूर 12 मई को अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ अपने बुआ के घर जबलपुर गई थी, जहां से उनका परिवार 24 मई की सुबह 4:00 बजे लौटा तो देखा कि मोहल्ले के लोगों ने एक लड़के को पकड़ कर रखा है। लोगों ने बताया कि यह लड़का चोरी कर भाग रहा था। रजनी कुजूर जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है ।अंदर जांच करने पर पता चला की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, गुल्लक की नगदी रकम करीब ₹1000 कुल मिलाकर ₹30,000 की सामग्री चोरी चली गई है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी। लोगों ने जिस चोर को पकड़ा था वह नाबालिग निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपने साथी आदु उर्फ आदित्य सूर्यवंशी के साथ मिलकर चोरी किया था लेकिन नाबालिक पकड़ा गया और चोरी की सामग्री लेकर आदित्य सूर्यवंशी भाग गया। पुलिस अब जाकर उसे पकड़ पाई है, जिसने बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने चोरी का सामान नदी में फेंक दिया था लेकिन बाद में ढूंढने पर वह नहीं मिला। पुलिस उसके कब्जे से केवल ₹300 ही बरामद कर पाई ,जिसे जेल भेज दिया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क