नाबालिग के साथ मिलकर की चोरी, लेकिन पुलिस के डर से गहने नदी…- भारत संपर्क

सरकंडा थाना क्षेत्र के राजीव विहार कॉलोनी में रहने वाली रजनी कुजूर 12 मई को अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ अपने बुआ के घर जबलपुर गई थी, जहां से उनका परिवार 24 मई की सुबह 4:00 बजे लौटा तो देखा कि मोहल्ले के लोगों ने एक लड़के को पकड़ कर रखा है। लोगों ने बताया कि यह लड़का चोरी कर भाग रहा था। रजनी कुजूर जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है ।अंदर जांच करने पर पता चला की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, गुल्लक की नगदी रकम करीब ₹1000 कुल मिलाकर ₹30,000 की सामग्री चोरी चली गई है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी। लोगों ने जिस चोर को पकड़ा था वह नाबालिग निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपने साथी आदु उर्फ आदित्य सूर्यवंशी के साथ मिलकर चोरी किया था लेकिन नाबालिक पकड़ा गया और चोरी की सामग्री लेकर आदित्य सूर्यवंशी भाग गया। पुलिस अब जाकर उसे पकड़ पाई है, जिसने बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने चोरी का सामान नदी में फेंक दिया था लेकिन बाद में ढूंढने पर वह नहीं मिला। पुलिस उसके कब्जे से केवल ₹300 ही बरामद कर पाई ,जिसे जेल भेज दिया गया है।
error: Content is protected !!