घर घुसकर लैपटॉप की चोरी- भारत संपर्क
घर घुसकर लैपटॉप की चोरी
कोरबा। चोरों ने एक कर्मचारी के घर में धावा बोलकर सरकारी लैपटॉप की चोरी कर ली। घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत जेपी कालोनी के स्कूल में सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी राकेश निषाद के साथ हुई। इमलीडुग्गू बायपास मार्ग पर राकेश का मकान है। वह अपने विभाग की ओर से आवंटित लैपटॉप को लेकर अपने घर आया था। कई दिनों से राकेश इस लैपटॉप पर काम कर रहा था। चोरों ने घर में घुसकर लैपटॉप की चोरी कर लिया। इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चोरों ने कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने दो स्थान पर घटना को अंजाम देते हुए दो दुकानों को निशाना बनाया था।