रेत की चोरी, महंगे दर पर जा रही बेची, पर्याप्त रेत घाट…- भारत संपर्क
रेत की चोरी, महंगे दर पर जा रही बेची, पर्याप्त रेत घाट प्रारंभ नहीं किए जाने से लोगों को लग रही आर्थिक चपत
कोरबा। प्रशासन द्वारा पर्याप्त रेत घाट प्रारंभ नहीं किए जाने से रेत का अवैध रूप से उत्खनन करने वाले लोगों द्वारा आमजनों को महंगे दरों पर रेत उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे आमजनों को जहां आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं शासन-प्रशासन को मिलने वाला रायल्टी भी नहीं मिल पा रहा है। इससे सरकार को नुकसान हो रहा है। खनिज विभाग की ओर से आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रेत घाटों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधितों को रायल्टी पर्ची जारी किए गए हैं लेकिन रेत घाट का संचालन करने वाले रेत क्रेता को बिना मांगे रायल्टी पर्ची नहीं दे रहे हैं। रायल्टी पर्ची के बिना ही ट्रैक्टर से रेत का परिवहन किया जा रहा है। कई स्थानों पर मिनी ट्रक से भी बिना रायल्टी पर्ची के रेत भेजे जा रहे हैं। इससे खनिज विभाग को नुकसान हो रहा है। रेत तस्कर मालामाल हो रहे हैं। जिले के सर्वमंगला नदी, अहिरन नदी, बांकीमोंगरा क्षेत्र के तेलसरा, नागिनभाटा, सुमेधा, नदिया घाट सहित अन्य क्षेत्रों के आसपास नदी-नालों से अवैध तरीकों से रेत का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। अवैध उत्खनन व परिवहन कर्ताओं के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से इनके हौसले बुलंद हैं। अवैध रूप से रेत खनन के कारोबार से जुड़े लोग रात के समय नदी-नालों में पहुंचकर उत्खनन कर रहे हैं। इसके लिए बड़ी-बड़ी गाडिय़ों को लगाया जा रहा है। रात भर रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा जाता है। देर रात व सुबह शहर की मुख्य सडक़ों पर रेत लोड ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इन वाहनों की जांच विभाग व रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा नहीं की जाती। इसका फायदा रेत का अवैध कारोबार में लगे लोग उठा रहे हैं।