खरसिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांदी के मुकुट की चोरी…पुलिस ने दो आरोपी को किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
खरसिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांदी के मुकुट की चोरी…पुलिस ने दो आरोपी को किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । खरसिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी होने के मामले में चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न सिर्फ चांदी का मुकुट बरामद किया, बल्कि वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

 

10 सितंबर को खरसिया पुलिस चौकी में कन्हैया यादव (64 साल) पोस्ट आफिस रोड खरसिया ने लिखित आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 सितंबर 2024 को खरसिया स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह पूजा करने गया तो देखा कि हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी का मुकुट गायब है। कन्हैया यादव के आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305 के तहत अपराध क्रमांक 537/2024 दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने घटना के बाद मुखबिरों को सक्रिय किया और संभावित संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। इसी बीच एक मुखबिर से सूचना मिली कि ननकी राम चौहान और सतीश दुबे नामक दो व्यक्तियों पर संदेह किया जा सकता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया चांदी का मुकुट, जिसका वजन करीब 7.5 तोला और कीमत लगभग 5,000 रुपए है, बरामद किया। साथ ही, आरोपियों द्वारा चोरी के लिए उपयोग की गई मोटर साइकिल (हीरो हाईफाई डीलक्स, क्रमांक सीजी 13 वाई 2316) भी जब्त कर ली गई। आरोपी 1. सतीश दुबे (36 वर्ष), निवासी बिछुआ, थाना पल्हवाबड़ा, जिला नरसिंहपुर (मप्र) हाल मुकाम भूपदेवपुर रायगढ़ 2. ननकी राम चौहान (42 वर्ष), निवासी खम्हार चौकी जोबी, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेज दिया गया। चौकी प्रभारी संजय नाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ सामुदायिक सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

भरतनाट्यम की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित…भाव-भंगिमाओं और मुद्राओ ने किया रोमांचित
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम