एशिया से अधिक तो भारत में हैं लग्जरी गाड़ियों के दिवाने, इस…- भारत संपर्क

0
एशिया से अधिक तो भारत में हैं लग्जरी गाड़ियों के दिवाने, इस…- भारत संपर्क
एशिया से अधिक तो भारत में हैं लग्जरी गाड़ियों के दिवाने, इस बड़ी कंपनी के CEO न बताई वजह

Lamborghini Car Image Credit source: Lamborghini

भारत का जलवा इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इसके पीछे कोई एक कारण नहीं है. देश के नागिरकों द्वारा हर स्तर पर किए जा रहे योगदान ने आज इंडिया को यहां लाकर खड़ा कर दिया है. इटली की स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी लेंबॉर्गिनी के सीईओ स्टीफन विंकेलमैन ने एक मीडिया बातचीत में बताया है कि पिछले कुछ वर्षों में लग्जरी गाड़ियों के डिमांड में तेजी देखी गई है. उनमें से अधिकांश भारतीय खरीदार हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. वह बताते हैं कि इन युवाओं की भागीदारी ही देश को आगे लेकर जाएगी.

भारत में जबरदस्त डिमांड

अपनी भारत यात्रा के दौरान विंकेलमैन ने बदलते परिदृश्य पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय सुपरकार खरीदने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश में अपेक्षाकृत कम बिक्री के बावजूद, दुनिया भर में 10,000 की तुलना में 2023 में 103 लेम्बोर्गिनी बेची गईं, विंकेलमैन को भारतीय बाजार में भारी संभावनाएं दिखती हैं. दिलचस्प बात यह है कि विंकेलमैन ने भारतीय खरीदारों को लेकर एक खास बात बताई, जिससे मालूम होता है कि वे न केवल देश के भीतर कारें खरीद रहे हैं, बल्कि उन्हें यूके, अमेरिका, दुबई और दक्षिण पूर्व एशिया में विदेशों में संपत्तियों के लिए भी खरीद रहे हैं.

तेजी से आ रहा बदलाव

इसके अलावा, स्पोर्ट्स कारों को लेकर ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव आया है. विंकेलमैन ने कहा कि लोग अब इन वाहनों का अनुभव करने और उनके मालिक बनने के लिए अधिक इच्छुक हैं, जो पहले ऐसा नहीं था. लेम्बोर्गिनी 400 से अधिक रंगों के साथ ढेर सारे विकल्प प्रदान करती है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक कार एक शानदार लुक के साथ नजर आएगी.

ये भी पढ़ें

लक्जरी कारों की बिक्री पर COVID-19 महामारी के प्रभाव के बारे में प्रारंभिक चिंताओं के बावजूद, लेम्बोर्गिनी ने मजबूत मांग देखी है, जिसे विंकेलमैन आंशिक रूप से COVID के बाद “बदला लेने वाली” घटना के लिए जिम्मेदार मानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क