तुम्हारे घर में सोने से भरा घड़ा दबा है, निकलवा देंगे… और ठगों ने लगा दिय… – भारत संपर्क

0
तुम्हारे घर में सोने से भरा घड़ा दबा है, निकलवा देंगे… और ठगों ने लगा दिय… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जमीन के अंदर गड़ा हुआ धन को पाने के लालच में लोग अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा भी लुटा देते हैं. जब उन्हें लगता है कि वह ठगे गए हैं तब पुलिस के पास चले आते हैं. ऐसा ही मामला बिरनो थाना क्षेत्र के नोनियापुर गांव का है जहां कुछ लोग एक परिवार के पास अपने को बाबा बताकर पहुंचे. लोगों ने परिजनों को बताया कि उनके घर में सोने और चांदी से भरा घड़ा दबा हुआ है. जिसे वह निकाल सकते हैं. धन निकालने की बात कहकर बाबा वेश में आए ठग परिवार से 7 लाख रुपये की ठगी अंजाम देकर चले गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला बिरनो थाना क्षेत्र के नोनियापुर गांव का है. गांव में नंद किशोर कुशवाहा अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. दो महीने पहले उनके घर पर कुछ ठग पहुंचे और उन्होंने पूजा पाठ करके घर के आंगन में गड़े धन को निकालने का झांसा दिया. इसके बदले उन्होंने पूजा पाठ के नाम पर कुल 7 लाख रुपया खर्च होने की बात कही. इस पर पीड़ित ने सोने-चांदी से भरे घड़े को बाहर निकाले जाने के लालच में 7 लाख रुपये दे दिए.
नंदकिशोर कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की. इसी बीच ठग फिर से बिरनो थाना क्षेत्र में ठगी को अंजाम देने के लिए शिकार की तलाश में थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहले से ही सतर्क थी और जैसे ही यह लोग गांव में पहुंचे पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा.
क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद चोब सिंह ने बताया कि पीड़ित नंदकिशोर कुशवाहा की तरफ से 10 जून को FIR दर्ज कराई गई थी. यह मुकदमा धारा 417 और 420 के तहत दर्ज कराया गया था. जिसमें एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. 12 अगस्त को इसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए ठग एक बार फिर से इस इलाके में पहुंचे थे. पुलिस ने 4 आरोपियों को बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुखदेव राजपूत निवासी मुखीबाश बैजन अहमदाबाद, सोमनाथ चौहान निवासी हथोड़ा किड़ापुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया, राम वृक्ष चौहान निवासी ग्राम दुबारी थाना मधुबन जनपद मऊ, उमेश चौहान निवासी गगऊपुर थाना मधबन मऊ शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदल फाउंडेशन द्वारा की गयी केलो नदी के किनारों की सफाई, जिला प्रशासन एवं नगर पालिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भ्रष्टाचार की इंतहा, कागजों में लगाई स्ट्रीट लाइट और मरम्मत…- भारत संपर्क| युवाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में तेजी से हो रहा है कार्य: मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सना खान ने 7 साल छोटे उम्र के मौलाना से क्यों की शादी? खुद बताई वजह – भारत संपर्क| *युवती के अंधे कत्ल के मामले में मिले अहम सुराग,पुलिस ने किया हत्याकांड का…- भारत संपर्क