Air Conditioner की कूलिंग से है वोल्टेज का खास कनेक्शन, डिम लाइट में नहीं आएगा… – भारत संपर्क

0
Air Conditioner की कूलिंग से है वोल्टेज का खास कनेक्शन, डिम लाइट में नहीं आएगा… – भारत संपर्क
Air Conditioner की कूलिंग से है वोल्टेज का खास कनेक्शन, डिम लाइट में नहीं आएगा मजा

एयर कंडीशनर

Air Conditioner: गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन हीट वेव चलने की भविष्यवाणी की है. इस मौसम में लोड बढ़ने की वजह से वोल्टेज भी डिम आ रहे हैं, ऐसे में जिन लोगों के घर में एयर कंडीशनर लगे हुए है वो उसका मजा नहीं ले पा रहे.

इसी वजह से हम आपके लिए एयर कंडीशनर के यूज के लिए जरूरी वोल्टेज की जानकारी लेकर आए हैं. जिससे आप अपने एयर कंडीशनर की कूलिंग का मजा ले सके. आपको बता दें अगर एयर कंडीशनर को तय सीमा के अनुसार वोल्टेज नहीं मिलते हैं तो ये ठीक से कूलिंग नहीं करता है और इसका कंप्रेसर भी खराब हो सकता है.

एयर कंडीशनर के लिए कितने वोल्ट जरूरी

अगर आप एयर कंडीशनर यूज कर रहे हैं और आपके यहां डिम वोल्टेज आते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल कम वोल्टेज की वजह से एक तो एसी ठीक से कूलिंग नहीं करता है और ये जल्दी खराब भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें

एयर कंडीशनर के टेक्निशियन के अनुसार एसी के लिए कम से कम 240 वोल्ट होना चाहिए. अगर वोल्टेज इससे कम या ज्यादा आते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक से कूलिंग नहीं करेगा. इसी वजह से एसी के साथ स्टेब्लाइजन यूज करने की सलाह दी जाती है.

इन्वर्टर एसी के लिए नहीं चाहिए स्टेब्लाइजन

जो लोग इन्वर्टर एसी खरीदते हैं. उन लोगों को अपने एसी के साथ स्टेब्लाइजन लगाने की जरूरत नहीं होती. दरअसल इन्वर्टर एसी में ऐसी टेक्नोलॉजी दी जाती है जो खुद ब खुद स्टेब्लाइजन का काम करती है. साथ ही जब वोल्टेज डिम होते हैं ये अपने आप बिजली कट कर देता है.

हाई और लो वोल्टेज में एसी हो जाता है खराब

अगर आप हाई या डिम वोल्टेज में एयर कंडीशनर यूज करते हैं तो आपका एसी जल्दी खराब हो सकता है. इसमें आपके एसी का कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है और इसके ऑटोमेटिक फंक्शन भी खराब हो सकते हैं. इसलिए जब भी आपके घर की लाइट डिम या हाई होती है तुरंत एयर कंडीशनर को बंद कर देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क