रियल एस्टेट सेक्टर में मचा धमाल, मकानों की कीमत कर रही…- भारत संपर्क


रियल सेक्टर में इस समय मिलेगा अच्छा रिटर्न Image Credit source: Unsplash
भारत का रियल एस्टेट सेक्टर इन दिनों बूम पर है. घरों की बिक्री तेजी से हो रही है. आंकड़ों में देखें तो जनवरी से मार्च के बीच कई लाख करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है और इस समय लोगों को प्रॉपर्टी के रेट भी बढ़िया मिल रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने पुराने घर को निकालना चाहते हैं तो आपको उसका बढ़िया दाम मिल सकता है.
रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में मकानों की सेल जनवरी-मार्च तिमाही में 68 प्रतिशत बढ़ी है. वैल्यू के हिसाब से ये लगभग 1.11 लाख करोड़ रुपए का कारोबार रहा है. इस दौरान प्रमुख शहरों में संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से मार्केट में तेजी रही है.
पिछले साल हुआ बस इतना कारोबार
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल: जनवरी-मार्च 2024’ में कहा है कि वैल्यू के लिहाज से मकानों की सेल इस साल जनवरी-मार्च में 1,10,880 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 66,155 करोड़ रुपए थी.
ये भी पढ़ें
प्रॉपटाइगर के बिजनेस हेड और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) विकास वधावन का कहना है कि घरों की बिक्री में संख्या और वैल्यू दोनों लिहाज से ग्रोथ देखने को मिली है. ये पूरी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि सीमेंट और स्टील सहित 200 से अधिक सहायक उद्योग रियल एस्टेट मार्केट पर निर्भर हैं.
इस साल इतनी बढ़ी एरिया सेल भी
इस साल की पहली तिमाही में एरिया के लिहाज से भी मकानों की बिक्री 63 प्रतिशत बढ़कर 16.2 करोड़ वर्ग फुट रही है. पिछले साल की इसी तिमाही में ये सेल 9.9 करोड़ वर्ग फुट थी. इस दौरान संख्या के लिहाज से मकानों की सेल 41 प्रतिशत बढ़कर 1,20,640 यूनिट रही है. जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 85,840 यूनिट बिकी थीं.
अगर आप अपने पुराने घर या मकान को बेचना चाहते हैं, तो रियल एस्टेट सेक्टर का ये बूम आपको काफी मालामाल बना सकता है. इस दौर में रीसेल की प्रॉपर्टी के लिए भी अच्छा प्राइस मिलता है.