अप्पू गार्डन में अव्यवस्था का आलम, शुल्क देकर पहुंच रहे लोग…- भारत संपर्क

0

अप्पू गार्डन में अव्यवस्था का आलम, शुल्क देकर पहुंच रहे लोग मायूस

कोरबा। स्वामी विवेकानंद उद्यान में प्रवेश शुल्क लेने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। गर्मी बढऩे लगी है। इससे लोग परेशान होने लगे हैं। लेकिन उद्यान का वेवपूल शुरू नहीं हो सका है और ना ही जर्जर व टूटे हुए झूलों को बदला गया है। इस कारण उद्यान में पहुंचने वाले बच्चे मायूस हो रहे हैं।उद्यान में बच्चों के लिए क्रिकेट प्रेक्टिस के लिए बॉल फेंकने वाली मशीन लगाई गई है। लेकिन यह मशीन भी कंडम हो चुकी है। नेट के अंदर लंबे-लंबे घास उग आए है, लेकिन न तो मशीन का सुधार कराया जा रहा है और ना ही नेट की सफाई कराई जा रही है।उद्यान में एक तरफ शुल्क लिया जा रह है। वहीं दूसरी तरफ सुविधाएं नहीं दी जा रही है। इस कारण लोग भी कम पहुंचने लगे हैं। झूले में चढऩे के लिए लगाए गए सीढ़ी भी जर्जर हो चुकी है। बच्चे सीढ़ी पर चढ़ते समय पैर नीचे ना आ जाए, इसके लिए पत्थर लगाए गए हैं।बच्चों का सबसे पसंदीदा झूला मैरी गो ट्रेन भी लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। यह भी खराब हो चुकी है। गाड़ी के नहीं चलने से पटरी भी जंग लगने लगी है। बच्चे ट्रेन के पास पहुंचते है, लेकिन कर्मचारी ट्रेन खराब होने की जानकारी देने पर बच्चे मायूस हो रहे हैं। इस तरह एक-एक कर सभी झूले बंद हो रहे हैं।अप्रैल में गर्मी परवान चढऩे लगी है। इस गर्मी में वेवपूल पर उठती लहर का लुत्फ उठाने के लिए लोग उद्यान पहुंच रहे हैं। लेकिन वेवपूल शुरू नहीं होने की वजह से लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। जबकि पिछले कई साल से उद्यान की झूले जर्जर हो चुके हैं, तो कुछ जंग लगी हुई है। बच्चों के झूला झूलने पर उन्हें चोटें आ रही है। इस कारण अभिभावक भी बच्चों को झूला के नजदीक जाने से रोक रहे हैं। इस अव्यवस्था के बीच उद्यान का संचालन किया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क| अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के कड़े तेवर: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| करणवीर मेहरा बने ‘रॉबिनहुड’! ‘बिग बॉस 18’ विनर ने इस तरह की बिल्डिंग के कर्मचारी… – भारत संपर्क