नेशनल हाईवे में पसरा रहता है अंधेरा, मवेशियों का लगा रहता है…- भारत संपर्क

0

नेशनल हाईवे में पसरा रहता है अंधेरा, मवेशियों का लगा रहता है डेरा, हादसे का खतरा

कोरबा। बिलासपुर से कोरबा आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 130 मार्ग पर बीच-बीच में जहां रोशनी है, वहीं अधिकांश सड़क अंधेरे में डूबी हुई नजर आती है। स्ट्रीट लाइट लगी हुई है लेकिन यह रोशन नहीं होती। नेशनल हाईवे पर ग्राम जाली, बेलतरा मार्ग, बेलपारा मार्ग पर जहां अंधेरा छाया रहता है, वहीं टोल नाका पार करने के बाद भी बीच-बीच में उजाला और बाकी सड़क अंधेरे में डूबी हुई रहती है। इन सड़कों पर मवेशियों का भी डेरा लगा रहता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जगह-जगह डिस्प्ले में सूचना भी लगातार जारी रखी है कि मवेशियों से सावधान रहें। बगदेवा-पाली-कटघोरा मार्ग पर उतरते ही सड़क से जहां स्ट्रीट लाइट नदारत है, वहीं अंधेरी और मोड़ भरी सड़कों पर आवागमन काफी रिस्की रहता है। बीच-बीच में रोशनी जरूर रहती है पर नेशनल हाईवे की सड़कों के अंधेरे में डूबे रहने से व्यवस्था पर सवाल उठना जायज है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले के 101 अमृत सरोवरों पर होगा विशेष कार्यक्रम,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बैंक में घुसे लुटेरे, पिस्टल दिखाई और लूट लिया 15 करोड़ का सोना…आरोपियों … – भारत संपर्क| डॉग लवर को भारी पड़ा आवारा कुत्ते के लिए बहस करना! रोंगटे खड़े कर देगा यह Viral Video| मोंटाना में बड़ा हादसा, कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, रेस्क्यू जारी – भारत संपर्क| Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क