गालियों में रस होता है….जब एक ही फिल्म में इस भोजपुरी स्टार ने दी 450 गालियां – भारत संपर्क

0
गालियों में रस होता है….जब एक ही फिल्म में इस भोजपुरी स्टार ने दी 450 गालियां – भारत संपर्क
गालियों में रस होता है....जब एक ही फिल्म में इस भोजपुरी स्टार ने दी 450 गालियां

कभी इस एक्टर को हो गया था स्टारडम का घमंड

भोजपुरी सिनेमा का एक ऐसा स्टार, जिसने कई सुपरहिट फिल्में दीं. इस एक्टर ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. इस एक्टर ने खुद एक्सेप्ट किया कि उन्हें अपने स्टारडम का घमंड हो गया था और उस एक्टर का नाम रवि किशन है. रवि किशन एक्टर होने के साथ गोरखपुर से सांसद भी हैं. रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जो काफी वायरल हो रहा.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रवि किशन ने कई टॉपिक्स पर बात की. वहीं जब उनसे स्टारडम पर घमंड और गाली-गलौच पर सवाल किया गया तो भी एक्टर उसका जवाब देने में पीछे नहीं रहे. रवि किशन ने इस पर क्या कहा, आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें

एक फिल्म में रवि किशन ने दिए 450 गालियां?

पॉडकास्ट में रवि किशन ने बताया कि वो एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में ऑन कैमरा भी खूब गालियां सुनने को मिलीं और ऑफ कैमरा भी खूब गालियां दी जाती थीं. ऐसे एक्टर ने लगभग 450 गालियां दे डाली थीं. रवि किशन ने बताया कि बनारस में अवध भाषा का ज्यादा प्रयोग किया जाता है और उसी में गालियां भी दी जाती हैं जो एक रस जैसा होता है. वहां के लोग मानते हैं कि गाली एक सुंदर रस है जिसे आमतौर पर लोग बोलचाल में यूज करते हैं. रवि किशन ने कहा इसलिए सेट पर अगर किसी से गाली देकर बात करो तो सामने वाला बुरा नहीं मानता था.

कहां से आया था ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’?

इस पॉडकास्ट में रवि किशन ने बताया कि वो बिग बॉस 1 का हिस्सा थे. उस दौरान उनका करियर भी अच्छा चल रहा था और उन्हें स्टारडम का घमंड भी हो गया था. एक्टर ने बताया कि ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ डायलॉग बिग बॉस के अंदर लड़ाई-झगड़े के दौरान ही अचानक उनके मुंह से निकल गया था. लेकिन आज इतने सालों के बाद भी लोग इसी डायलॉग से उन्हें याद करते हैं तो ये उनकी खुशकिस्मती है. एक्टर ने अपने स्टारडम के घमंड की बात स्वीकार की थी इसलिए वो बात किसी कंटेस्टेंट के सामने बोल दी थी.

रवि किशन का फिल्मी करियर

17 जुलाई 1969 को जन्में रवि किशन यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. रवि किशन ने 1992 में आई फिल्म गिरफ्त से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने ‘जिला गाजियाबाद’, ‘लूट’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘मोहल्ला अस्सी’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में फिल्म सैयां हमार (2002) से शुरुआत की थी. रवि किशन ने हिंदी और भोजपुरी के अलावा साउथ सिनेमा की अलग-अलग भाषाओं की फिल्में भी की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- महंगा पड़ा मंदिर में भजन बजाने से मना करना, धार्मिक…- भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर बंद,…- भारत संपर्क| जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट : 40 हजार किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ का गि… – भारत संपर्क| बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर … – भारत संपर्क| बम बनाने में माहिर, 100 वारदातें, 20 डकैतों का सरदार…कौन है सुशील मोची,…