मंत्री के गांव में हुआ बलवा, गांव के ही कुछ लोगों ने मेला…- भारत संपर्क

0

मंत्री के गांव में हुआ बलवा, गांव के ही कुछ लोगों ने मेला देखने आए लोगों से किया मारपीट, महिला के ऊपर भी हुआ हमला, दशहरा रहा अशांतिपूर्ण…….

 

कोरबा। जिले में कल गुरुवार 17 अक्टूबर को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित ग्राम चारपारा (कोहड़िया) में आयोजित दशहरा देखने आये एक परिवार के लोगों के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट कर बलवा को अंजाम दिया। एक पक्ष ने अपनी लिखित शिकायत चौकी में दिया है। वही सीएसईबी पुलिस चौकी ने FiR दर्ज कर लिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सूर्यप्रकाश पटेल पिता प्रभुदयाल पटेल 28 वर्ष निवासी बरमपुर ने दी गई लिखित शिकायत में बताया कि दिनांक 17/10/24 को वह अपने परिवार के साथ ग्राम चारपारा (कोहड़िया) में दशहरा देखने रात्रि 9 बजे गया था। साथ में भाई ओम प्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा. सत्यम पटेल और मौसी इतवारिन बाई एवं अमित पटेल, गोयंत पटेल, विनय यादव आदि लोग साथ में थे। रात्रि करीब 12:30 बजे कुछ लड़के सत्यम पटेल को पीछे से मारपीट किये तब सत्यम उसे फोन करके बताया कि कुछ लड़के मुझे मार रहे हैं, तब वह ओम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, मनीष, इतवारिन बाई,अमित, गोयंत, विनय आदि लोग गये। वहीं पर, ग्राम चारपारा (कोहड़िया) के सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रियेश देवांगन, और उनके अन्य पांच-छह लड़के लोग मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहनने वाला चुड़ा, डण्डा, करछुल, चाबी छल्ला नुकीला और हाथ-मुक्के से मारपीट किये। वहीं प्रार्थी के सिर में,हाथ में, छाती में चोट लगा, सत्यम के सिर एवं हाथ में, चन्द्रप्रकाश पटेल के सिर एवं चेहरे में, मनीष विश्वकर्मा के सिर में और इतवारिन पटेल के सिर में चोट लगा है। घटना के समय ओम प्रकाश पटेल, अमित, गोयंत, विनय आदि लोग बीच बचाव किये हैं। वही इस मामले में सीएसईबी चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 296,351(2),115(3) 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वही मुख्य अतिथि रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन अपने गांव चारपारा (कोहड़िया) में आयोजित दशहरा उत्सव में मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक ग्राम चारपारा (कोहड़िया) में मारपीट और लड़ाई झगड़ा हर साल होता है। फिर भी शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर क्यों नहीं थी?दशहरा रहा अशांतिपूर्ण।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क