भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क

0
भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क

मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ियों पर बैन. (फोटो- Stephen Pond – FIFA/FIFA via Getty Images)
भारतीय खेल जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार फुटबॉल में मैच फिक्सिंग से हड़कंप मच गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस मैच फिक्सिंग में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमें भी शामिल थीं, जिन पर बड़ा एक्शन लिया गया है. दरअसल, हाल ही में खत्म हुई मिजोरम प्रीमियर लीग-11 में मैच में हेराफेरी के लिए तीन क्लब, तीन क्लब अधिकारियों और 24 खिलाड़ियों के खिलाफ मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन (एमएफए) ने बड़ा एक्शन लिया है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को लाइफ टाइम के लिए बैन भी कर दिया गया है.
मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ियों पर बैन
मिजोरम प्रीमियर लीग में मैचों के नतीजों में कथित रूप से हेरफेर करने के लिए तीन क्लबों- सिहफिर वेंघलुन एफसी, एफसी बेथलहम और रामहलुन एथलेटिक एफसी को तीन मैच अधिकारियों के साथ तीन साल के लिए बैन कर दिया है. इसके अलावा खिलाड़ियों पर अलग-अलग स्तरों पर बैन लगाया गया है. बता दें, बैन किए गए खिलाड़ियों में रामहुन एटलेटिको एफसी के लीग के टॉप स्कोरर फेलिक्स लालरुअत्संगा भी शामिल हैं, जिन्होंने आठ गोल किए थे.
मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने इन 24 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ियों को लाइफ टाइम के लिए बैन किया है. वहीं, चार खिलाड़ियों पर पांच साल का बैन, 10 खिलाड़ियों पर तीन साल का बैन और आठ खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगाया है. मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने स्वीकार किया कि यह घोटाला लीग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है और पारदर्शिता और अखंडता के साथ आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने जारी किया बयान
मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा, ‘कुछ शरारती तत्वों से जुड़ी ये गतिविधियां हमारे मूल्यों का गंभीर उल्लंघन दर्शाती हैं, हमारे खेल की अखंडता को कमजोर करती हैं और उन प्रशंसकों का अपमान करती हैं जो मिजोरम फुटबॉल का उत्साहपूर्वक समर्थन करते हैं. इन निष्कर्षों के परिणामस्वरूप, हमने इसमें शामिल लोगों पर सख्त जुर्माना लगाया है. हम सभी फैंस, भागीदारों और हितधारकों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम ऐसी किसी भी घटना को फिर से होने से रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं. एमएफए अपने विनियामक ढांचे को बढ़ाएगा और हमारी प्रतियोगिताओं की निष्पक्षता की रक्षा के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET परीक्षा में नया सब्जेक्ट आयुर्वेद जीवविज्ञान शामिल, देखें सिलेबस| अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें : राज्यपाल रमेन डेका – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क| ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…| ‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क