तीसरे विश्वयुद्ध के लिए मॉस्को में हुआ हमला…अमेरिका में चल रही हैं ये थ्योरी |… – भारत संपर्क

0
तीसरे विश्वयुद्ध के लिए मॉस्को में हुआ हमला…अमेरिका में चल रही हैं ये थ्योरी |… – भारत संपर्क

रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को एक भयानक आतंकी हमला हुआ. मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में 5 बंदूकधारियों ने गोलियां बरसाई जिस में अब तक 140 लोगों की मौत होचुकी है, वहीं 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस ने ये आतंकी हमला करवाया लेकिन अमेरिका में इस हमले को लेकर कई तरह की कॉन्स्पिरेसी (conspiracy) थ्योरी चल रही है . आईये जानते है किस थ्योरी के चलते कराया गया रूस पर ये हमला.

पहली थ्योरी

रूस में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले को लेकर काफी सारी थ्योरी सामने आई है. जिस में पहली थ्योरी है कि अमेरिका और नाटो ने रूस पर ये हमला करवाया ताकि रूस भड़के और तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो जाये. इस हमले के बाद थ्योरी साफ ये ही इशारा कर रही है कि तीसरे विश्व युद्ध को छेड़ने के लिए कहीं ये हमला पहला कदम तो नहीं जिससे रूस गुस्से में आजाए और कोई कदम उठाए.

दूसरी थ्योरी

इस बीच इस हमले से जुड़ी जो दूसरी थ्योरी सामने आई है उस के अनुसार कहा जा रहा है कि ये हमला रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने करवाया ताकि रूस को युद्ध में आगे बढ़ने की लिए बड़ा कारण मिल जाये. बता दें, हाल में ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दोबारा रूस की कमान संभाल ली हैं.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिर से रूस में जीत हासिल कीं, करीब 88 प्रतिशत वोट हासिल कर के पुतिन एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति बन गए.

ये भी पढ़ें

तीसरी थ्योरी

मॉस्को के पास कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकवादी हमले में तीसरी थ्योरी सामने आई है कि अमेरिकन डीप स्टेट का इस हमले में हाथ हो सकता है ताकि रूस और अमेरिका के बीच जंग शुरू हो जाये. जिस से हथियार बेचने वाली कंपनियों को मुनाफा मिल सके. इस थ्योर के अनुसार अमेरिका डीप स्टेट को खासा फायदा हो सकता है. इस हमले में लगभग 140 लोगों की मौत हुई, वहीं 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

पूरी दुनिया में निंदा

मॉस्को में हुए इस हमले पर पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. सऊदी अरब ने इस हमले पर कड़ी निंदा की , वहीं खाड़ी देशों के महासचिव ने भी हमले के पीड़ितों से संवेदना व्यक्त की. साथ ही इटली की पीएम ने भी इस आतंकवादी हमले पर सख्त टिप्पणी की. मेलोनी ने कहा कि मॉस्को में निर्दोष नागरिकों के नरसंहार की भयावहता बिल्कुल अस्वीकार्य है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क