जीतन साहनी और मोहम्मद काजिम के बीच था चाचा भतीजे वाला रिश्ता… पत्नी और…

0
जीतन साहनी और मोहम्मद काजिम के बीच था चाचा भतीजे वाला रिश्ता… पत्नी और…
जीतन साहनी और मोहम्मद काजिम के बीच था चाचा-भतीजे वाला रिश्ता... पत्नी और बेटे ने इस बयान से चौंकाया

जीतन सहनी की हत्या के आरोपी की पत्नी का बड़ा बयान

VIP (विकासशील इंसान पार्टी) चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी के साथ वारदात को अंजाम देने में शामिल थे. इनका नाम सितारे, छोटे लहेरी और मोहम्मद आजाद है. इसी बीच इस मामले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की पत्नी ने एक बड़ा बयान दिया है, साथ ही काजिम और जीतन के बीच के रिश्तों के बारे में भी बात की है.

जीतन सहनी की हत्या के आरोपी काजिम अंसारी की पत्नी मीडिया के सामने पहली बार आईं और खुलकर बात करते हुए कहा कि उसके पति निर्दोष हैं. पत्नि ने आरोप लगाया कि काजिम को पुलिस ने पीटा और जबरन उनको हत्या का गुनहगार बना दिया जबकि घटना की रात काजिम अपने घर में बेटे के साथ सोए हुए थे. महिला ने आगे बताया कि मृतक जीतन साहनी और काजिम के बीच चाचा-भतीजे जैसा रिश्ता था. अक्सर काजिम का जीतन सहनी के साथ उनके पर खाना-पीना रहता था.

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

इतना ही नहीं काजिम अंसारी की पत्नी ने जीतन सहनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो शराब बेचते थे. वह खुद शराब पीते भी थे और काजिम को जबरन पिलाते भी थे. कभी कभार उधार पर शराब देते थे और ये बात इलाके के सभी लोगों को पता भी थे. जीतन साहनी मर्डर केस के मुख्य आरोपी की पत्नी ने आगे कहा है कि उनके पति तो निर्दोष हैं लेकिन उनको जबरन गुनहगार बना दिया गया है.

बेटे ने कहा- ‘साथ सोए थे पिता’

काजिम की पत्नी ने आगे आरोप लगाया है कि काजिम का उनके साथ चाचा-भतीजे वाला रिश्ता था. पत्नी ने कहा कि जीतन भांग, गांजा, शराब सब कुछ बेचते थे. खुद शराब पीते भी थे और काजिम को जबरन पिलाते थे और कभी-कभी उधार भी देते थे. उन्होंने आगे कहा कि जीतन सहनी और काजिम में चाचा-भतीजे जैसा रिश्ता था. अक्सर काजिम अंसारी और जीतन सहनी के साथ उनके घर में खाना पीना होता था. वहीं काजिम अंसारी के बड़े बेटे मो.फैजान ने कहा कि उसके पिता के साथ मारपीट की गई जिसके बाद जबरन पुलिस ने उनसे जीतन साहनी की हत्या करने की बात कबूल करवाई गई है. बेटे का कहना है कि पिता हत्या वाली पूरी रात उनके साथ सो रहे थे, इसलिए वह रात में जाकर हत्या नहीं कर सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क| 8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| YouTube पर मिलेंगे Instagram वाले फीचर, अब होगा फायदा – भारत संपर्क| तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क