बिहार: नहीं हुई थी कोई लूट… पोता ही था दादा का कातिल, सासाराम में बुजुर्ग…

0
बिहार: नहीं हुई थी कोई लूट… पोता ही था दादा का कातिल, सासाराम में बुजुर्ग…
बिहार: नहीं हुई थी कोई लूट... पोता ही था दादा का कातिल, सासाराम में बुजुर्ग के मर्डर केस में खुलासा; 2 अरेस्ट

पोते ने दादा को मारी गोली

बिहार के सासाराम में जिस बुजुर्ग की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, उसमें पुलिस की तरफ से खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक बुजुर्ग लालदेव पासवान के पौत्र नागा पासवान को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दादा की हत्या के पीछ उसके ही पोते का हाथ है. पुलिस ने इस हत्याकांड में सहयोग देने वाले शशि सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

इस हत्याकांड में हुए खुलासे के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तमाम बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी थी. ऐसे में पुलिस को जानकारी मिली थी की पारिवारिक- विवाद में ही मृतक के पौत्र ने लालदेव पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी और किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने बचने की पूरी साजिश रच दी.

24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा

पोते ने इस वारदात को लूट के दौरान हत्या दिखाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस मामले को लेकर काफी जांच की और मामले का 24 घंटा के अंदर खुलासा कर दिया. सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस के मुताबिक, पोते के पास से वारदात के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े, घटना स्थल से खोखा तथा दूसरे सामान भी मिले हैं.

पुलिस अपराध में इस्तेमाल किे गए हथियार को बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है. इस मामले में शामिल होने वाले और लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इस प्रेस वार्ता में सासाराम नगर थाना प्रभारी राजीव रंजन राय सहित सासाराम नगर थाना के कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क| Eng vs WI: इंजरी ने बर्बाद किए थे 2 साल, वापस लौटकर इंग्लैंड को जिताई सीरीज – भारत संपर्क| OTP याद रखने का झंझट खत्म, इस ट्रिक से ऑटोमेटिकली हो जाएगा फिल – भारत संपर्क| कभी रहने-खाने तक के लिए भी जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, आज 450 करोड़ की संपत्ति… – भारत संपर्क