जलसा डांडिया का विरोध कर रहे लोगों पर थी हमले की तैयारी,…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
सिविल लाइन पुलिस की तत्परता से बिलासपुर में एक बहुत बड़ी घटना होने से टल गई। पिछले दिनों एसबीआर कॉलेज में आयोजित जलसा नामक डांडिया कार्यक्रम में मुस्लिम गायक को बुलाने का हिंदू संगठन विरोध कर रहे थे। इसकी खबर बिलासपुर के कुछ उपद्रवी तत्वों को भी थी, जो इसे धार्मिक वैमनस्यता का रंग देने की तैयारी में थे ।हथियारों से लैश यह लोग मौका तलाश रहे थे कि हिंदू समाज की ओर से विरोध कर रहे लोगों पर हमला कर शहर की फिजा में जहर घोला जा सके , लेकिन गरबा कार्यक्रम के दौरान सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी भनक लग गई और इससे पहले की ऐसे अराजक तत्व अपने मकसद को अंजाम दे पाते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इस मामले में मास्टरमाइंड जूनी लाइन निवासी राशिद मिर्जा धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ में उसके खतरनाक इरादे का पता चला।

इधर पुलिस लगातार ऐसे ही तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसके तहत पुलिस के हाथ गोडपारा निवासी अंकित साहू और जरहाभाठा निवासी सुधांशु लस्कर भी चढ़े हैं, जिनके पास से चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस इन आरोपियों का जुलूस निकालकर इन्हें कोर्ट तक ले गई।
error: Content is protected !!