अमेरिका में फिर होगा 2020 जैसा मुकाबला! बाइडेन की जगह पक्की, ट्रंप का क्यो होगा? | US… – भारत संपर्क

0
अमेरिका में फिर होगा 2020 जैसा मुकाबला! बाइडेन की जगह पक्की, ट्रंप का क्यो होगा? | US… – भारत संपर्क
अमेरिका में फिर होगा 2020 जैसा मुकाबला! बाइडेन की जगह पक्की, ट्रंप का क्यो होगा?

जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं देश में सियासी सरगर्मियां तेज हो रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार भी आमने सामने होंगे. दोनों ही नेताओं ने अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामांकन सुरक्षित कर लिया है. दोनों ही नेताओं ने अपने सामने खड़े उम्मीदवारों को पीछे कर अपना नामांकन सुरक्षित कर लिया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक जो बाइडेन को नामांकन सुरक्षित करने के लिए 1,968 डेलिगेट्स की जरूरत थी. जॉर्जिया, मिसिसिपी और उत्तरी मारियाना के नतीजों के बाद जो बाइडेन की ये जरूरत पूरी हो गई है. बाइडेन की दावेदारी तय होने के बाद अब चुनाव और रोमांचक हो गया है. दोनों नेताओं के प्राइमरी चुनावों में जीत के बाद एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडेन आमने सामने होंगे.

कैसे चुने जाते हैं अमेरिका में उम्मीदवार ?

अमेरिका में सीधे तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव नहीं लड़े जाते हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए अमेरिका में प्राइमरी चुनाव होते हैं, प्राइमरी चुनाव में उम्मीदवार को इसमें जीतने के लिए कनवेंशन में प्रतिनिधियों के बहुमत के वोटों की जरूरत होती है. बाइडेन के जीतने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ट्रम्प भी रिपब्लिकन पार्टी से इसी तरह की जीत को दोहराएंगे. बाइडेन ने नामांकन सुरक्षित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “अमेरिकी वोटर्स के पास अब दो विकल्प हैं, हम एक साथ आकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे या किसी दूसरे को इसे तोड़ने देंगे.”

दोनों नेताओं के सामने कैसी चुनौतियां

ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं जिनके ऊपर एक क्रिमनल केस चल रहा है. इसके अलावा ट्रंप विरोधी उनकी छवी को ‘एक सनकी’ राजनेता की बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपतियों में से एक हैं. उनकी उम्र और सेहत को लेकर लगातार सवाल होते रहे हैं.

जानकार इस चुनाव को इस लिए भी खास मान रहे हैं क्योंकि अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब लगातार दो चुनावों एक ही उम्मीदवार आमने सामने हैं. बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 को होने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क