WatsApp के मिसयूज और स्पैम कॉल्स पर लगेगी रोक, सरकार ने किया तगड़ा इंतजाम |… – भारत संपर्क

0
WatsApp के मिसयूज और स्पैम कॉल्स पर लगेगी रोक, सरकार ने किया तगड़ा इंतजाम |… – भारत संपर्क
WatsApp के मिसयूज और स्पैम कॉल्स पर लगेगी रोक, सरकार ने किया तगड़ा इंतजाम

कॉल, मैसेज या WhatsApp पर हो फ्रॉड तो यहां करें कंप्लेंट

अगर आप किसी सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो गए हैं या फिर सोशल मीडिया पर आपको लाइक-कमेंट करने पर पैसे कमाने का ऑफर दे रहा है, वॉट्सऐप पर स्पैम कॉल्स या मैसेज आ रहे हैं तो अब आप ऐसे मैसेज के लिए तुरंत संचार मंत्रालय के डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) या चक्षु प्लेटफॉर्म (Chakshu Portal) पर रिपोर्ट कर सकते हैं. यहां पर आपकी कंप्लेंट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है.

साइबर क्राइम या फ्रॉड होने पर डीआईपी पर रिपोर्ट करें, इसके अलावा अगर आपके पास कोई ऐसा फोन आ रहा है जिस पर आपको शक है कि ये साइबर फ्रॉड या क्राइम हो सकता है तो चक्षु पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

कंप्लेंट करते ही होगा एक्शन

आपके रिपोर्ट करने के बाद पुलिस और बैंक जैसी एजेंसियां एक्टिव हो जाएंगी और कुछ घंटों में इसकी कार्रवाई में जुट सकती है. अगर आप चक्षु पोर्टल पर किसी नंबर से फ्रॉड होने की आशंका की जानकारी देते हैं तो उस नंबर को पूरी तरह वेरिफाई करने के बाद ही ब्लाक किया जाएगा.

आपको जानकर सुरक्षित महसूस होगा कि जो इन पोर्ट्ल पर कंप्लेंट करेगा उसकी कोई डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर नहीं की जाएगी. साइबर क्राइम और स्कैम रोकने के लिए 9 महीने पहले संचार साथी पोर्टल लांच किया गया था.

चक्षु से ऐसे होगा फायदा

चक्षु पोर्टल का इस्तेमाल सस्पेक्टेड फ्रॉड वाले कम्युनिकेशन की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है. इसके जरिए आप लोग नंबर, फिशिंग और मैसेज अटेम्प्ट्स के बारे में रिपोर्ट कर सकेंगे. वहीं डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, बैंकों और वॉलेट ऑपरेटर्स के बीच साइबर क्रिमिनल डेटा शेयर करने के लिए इंटर-एजेंसी कोशिश है.

1,000 करोड़ की धोखाधड़ी को रोक लिया गया

सरकार को भरोसा है कि ये दोनों प्लेटफॉर्म फ्रॉड को रोकने में मददगार साबित होंगे. इनके जरिए साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी आसान होगी. प्लेटफॉर्म के जरिए 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी को सफलतापूर्वक रोका गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18 Exclusive: विवियन डीसेना एक रेड फ्लैग हैं…सलमान के शो में एंट्री… – भारत संपर्क| ‘विधायक पत्नी के साथ मेरे पोस्टर न लगाओ’… पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्य… – भारत संपर्क| IND vs AUS: रोहित के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार भी बना पिता, अब पर्थ टेस्ट के ल… – भारत संपर्क| Railway Jobs 2024: कब है रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा? सिटी स्लिप…| UP: शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश – भारत संपर्क