’15 अगस्त को होगा धमाका, मैं ISI का एजेंट’…स्कूल को आया धमकी भरा ईमेल, मच… – भारत संपर्क

0
’15 अगस्त को होगा धमाका, मैं ISI का एजेंट’…स्कूल को आया धमकी भरा ईमेल, मच… – भारत संपर्क

15 अगस्त को बम से उड़ाने की दी धमकी
मध्य प्रदेश के इंदौर के आईआईटी कैंपस से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने कैंपस के अंदर स्थित सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक को नौकरी नहीं दी गई थी, जिसके कारण उसने इस तरह की धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक ने ईमेल में खुद को पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया, जिससे स्कूल प्रशासन से लेकर हर कोई परेशान था. युवक ने बम से उड़ाने के लिए स्कूल प्रशासन को दिन 15 अगस्त बताया था. पुलिस के पास आरोपी को खोजने का समय भी कम था, लेकिन जब पुलिस इस मामले की तह तक पहुंची तो तस्वीर कुछ और ही निकली. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. युवक ने बताया कि वो नौकरी मांगने के लिए कैंपस में गया था और जब उसका सिलेक्शन नहीं हुआ तो उसने इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दे दिया.
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल को उड़ाने की धमकी
ये पूरा मामला इंदौर के सिमरोल का है. सिमरोल के आईआईटी कैंपस में मौजूद पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने से संबंधित मामले का एक मेल मिला था. इस मेल में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. साथ ही पाकिस्तान की प्रमुख एजेंसी आईएसआई का नाम भी लिखा हुआ था. जैसे ही मेल की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने जिस मेल से धमकी मिली थी उसका आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए एरोड्रम में रहने वाले आरोपी चेतन सोनी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पढ़ा-लिखा होने के बाद भी है बेरोजगार
आरोपी चेतन सोनी काफी पढ़ा लिखा है. वहीं जब पुलिस ने आरोपी चेतन सोनी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने रेडमी नोट 7 मोबाइल फोन में एक ईमेल आईडी बनाया. गूगल द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी सिमरोल इंदौर को ऑफीशियली ईमेल आईडी पता कर वहां मैसेज भेजा था.
वहीं मैसेज भेजने के संबंध में जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि साल 2022 सितंबर अक्टूबर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी सिमरोल इंदौर में नौकरी के लिए वह इंटरव्यू देने के लिए गया था. लेकिन उसमें सिलेक्शन नहीं हुआ था और इसी बात से वह नाराज था.
नौकरी नहीं देने पर दी धमकी
इसी के चलते आईआईटी सिमरोल में डर का माहौल बनाने के लिए उसने इस तरह का धमकी भरा मैसेज भेजा था. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है, वहीं पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बड़नगर का रहने वाला है. लेकिन पिछले काफी सालों से वह इंदौर में रहकर ही नौकरी ढूंढ रहा है. उसने 2015 में डीएवीवी से बीएससी कंप्यूटर किया है. लेकिन उसे किसी भी कंपनी में अभी तक नौकरी नहीं मिली है और इसी के कारण वह काफी परेशान है. इसी के चलते उसने इस तरह से धमकी भरा मेल पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय के मेल पर डराने के लिए भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू! – भारत संपर्क| एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क