इन दो टीमों के बीच होगा ऐतिहासिक मुकाबला, 28 साल बाद खेला जाएगा ऐसा मैच – भारत संपर्क

0
इन दो टीमों के बीच होगा ऐतिहासिक मुकाबला, 28 साल बाद खेला जाएगा ऐसा मैच – भारत संपर्क

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होगा ऐतिहासिक मुकाबला. (Photo: Getty)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 12 ही टीमें हैं, जिन्हें आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का अधिकार दिया है. इनमें भी भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें आमतौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलती हैं. लेकिन अब क्रिकेट में छोटा कद रखने वाली बांग्लादेश, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी टीमों टीमों ने भी इसे महत्व देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिम्बाब्वे की टीम अब 2 टेस्ट मैचों में अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाली है. ये दोनों की मुकाबले ऐतिहासिक होने वाले हैं.
28 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट
अफगानिस्तान की टीम जल्द ही जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली है. 9 दिसंबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट यानि तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. जिम्बाब्वे की टीम 3 टी20 और 3 वनडे के अलावा 2 ऐतिहासिक टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी. इस दौरान 28 सालों के बाद जिम्बाब्वे की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करेगी. इससे पहले उसने 1996 में अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था. इतना ही नहीं जिम्बाब्वे की टीम पहली बार न्यू ईयर टेस्ट की भी मेजबानी करने वाली है.
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले ये दोनों मुकाबले बुलावायो में होंगे. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इसके आयोजन को लेकर उत्सुकता जताई है. बता दें दोनों टीमों ने इससे पहले एक-दूसरे के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं. ये दोनों ही मुकाबले अबु धाबी में खेले गए थे और दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता था. वहीं दोनों टीमों के बीच 28 वनडे और 15 टी20 मैच भी खेले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?
आम तौर पर क्रिसमस के एक दिन बाद यानि 26 दिसंबर को शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे मुकाबला कहा जाता है. ये ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे कॉमनवेल्थ देशों में मशहूर है. सबसे लोकप्रिय बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाता है.
पूरा शेड्यूल
अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगी. फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और अंत में टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा. पहला टी20 मुकाबला 9 दिसंबर, वहीं दूसरा 11 दिसंबर और तीसरा टी20 12 दिसंबर को होना है. इसके बाद 15 दिसंबर को पहला वनडे, 17 दिसंबर दूसरा वनडे और 19 दिसंबर तीसरा वनडे खेला जाएगा. इन दोनों सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में होंगे. फिर ,बुलावायो में 26 से 30 दिसंबर तक पहला टेस्ट और 2 से 6 जनवरी तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan Working Style: सलमान खान के साथ काम करना मुश्किल है, ‘सिकंदर’ के… – भारत संपर्क| Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क