आसमान में छाएंगे बादल, होगी झमाझम बारिश! दिल्ली UP बिहार के लिए मौसम विभाग … – भारत संपर्क

0
आसमान में छाएंगे बादल, होगी झमाझम बारिश! दिल्ली UP बिहार के लिए मौसम विभाग … – भारत संपर्क

आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. पूरे नॉर्थ वेस्ट इंडिया में इसका प्रभाव होगा. इसके असर की वजह से आज रात से ही बदल छाए रहने और हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं. इसलिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार से तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है. दिल्ली में आज के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट था. वहीं कल यलो अलर्ट रहेगा. वहीं पंजाब और हरियाणा में कल ऑरेंज अलर्ट है. इसके बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान सभी जगहों पर हीटवेव कम हो जाएगी.
छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल और बिहार की तरफ मानसून बढ़ रहा है. दिल्ली में अभी मानसून आने में वक्त है, लेकिन धीरे-धीरे प्री मानसून के लिए मौसम बन रहा है. प्री मानसून बूंदा-बांदी हो सकती है. स्काइमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि मानसून गुजरात से शुरू हुआ था. नवसारी, विदर्भ, अमरावती होते हुए साउथ छत्तीसगढ़ में आया. साउथ छत्तीसगढ़ और साउथ उड़ीसा को छूते और पूरे उत्तर पूर्वी राज्यों को कवर करते हुए सिक्किम तक पहुंचा. सिक्किम में मानसून 21 मई को पहुंच गया था. करीब एक महीने होने को हैं, अभी मानसून वहीं पर अटका हुआ. 14 जून से यह गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा से आगे नहीं बढ़ पाया है.
गुजरात की बात करें तो वहां काफी लेट हुआ है. पूर्वी गुजरात में भी 25-26 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. अभी या तो लो प्रेशर एरिया या साइक्लोनिक प्रेशर डेवलप हो तो वो उसको पुल कर पाए. गंगा के मैदानी क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के सभी इलाकों में पश्चिमी हवाएं काफी तेजी से चल रही हैं. ये गर्म हवाएं बहुत तेजी से चल रही हैं. ये मानसून को आगे बढ़ने से रोक हुए हैं. ये हवाएं दो दिन के बाद कमजोर हो जाएंगी और ऐसा लग रहा है कि 20 तारीख से मानसून पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में आगे बढ़ेगा.
बिहार में कब बरसेंगे बदरा?
कोलकाता में 20-21 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. फिर पटना, रांची, जमशेदपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बिहार और झारखंड के इन इलाकों में 20-21 जून पहुंचने के आसार हैं. छत्तीसगढ़ के इलाकों की बात करें तो अंबिकापुर, सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग, बस्तर में 22-23 जून तक पहुंचने की संभावना. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, मऊ, बलिया, गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, चित्रकूट से लेकर अयोध्या, फैजाबाद, रायबरेली में 23-24 जून तक पहुंच सकता है.
पश्चिमी UP में कब होगी मानसून की पहली बारिश
26 जून तक इसके आगे लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, बहराइच तक पहुंचने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में 26-27 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर 26-27-28 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. झांसी, ललितपुर तक मानसून पहुंचने में थोड़ा सा वक्त लग सकता है. दिल्ली में मानसून पहुंचने की नॉर्मल डेट 27 जून के आसपास है. लग रहा है कि 27-28 जून के आसपास मानसून पहुंच सकता है.
दिल्ली में कब पहुंचेगा मानसून?
हालांकि बारिश 27 जून के आसपास शुरू हो जाएगी, लेकिन अब देखना यह होगा कि मौसम विभाग उस बारिश को कब मानसूनी बारिश डिक्लेयर करता है, क्योंकि कई क्राइटेरिया होते हैं मानसूनी बारिश के. जैसे लगातार बारिश होनी चाहिए, ईस्टरली विंड होना चाहिए, ह्यूमिडिटी बढ़नी चाहिए और टेंपरेचर गिरना चाहिए. एक-दो दिन आगे पीछे हो सकता है, लेकिन जून के अंत तक दिल्ली में मानसून आ जाएगा. पंजाब, साउथ हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली-NCR तक पहुंच जाएगा. इसमें कोई बहुत डिले दिखाई नहीं दे रहा है.
पश्चिमी हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद के जो इलाके हैं, इनमें मानसून आने के लिए जून के अंत तक इंतजार करना होगा. पश्चिम पंजाब जैसे गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट और तरनतारन तक मानसून काफी लेट पहुंचता है. इसमें जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचेगा. हालांकि बारिश जून के अंत तक शुरू हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाके तब तक कवर हो जाएंगे.
MP-राजस्थान को करना होगा लंबा इंतजार!
मध्य प्रदेश में 26-27 जून तक ज्यादातर इलाके, बस ग्वालियर संभाग में थोड़ा सा लेट हो सकता है, लेकिन बाकी इलाके जबलपुर से लेकर देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम तक और पूर्वी राजस्थान के इलाकों की बात करें तो कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा झालावाड़, चित्तौड़गढ़ तक 26-27 जून तक मानसून पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…