अगले हफ्ते शेयर बाजार से होगी कमाई या डूबेगा पैसा, इन…- भारत संपर्क

0
अगले हफ्ते शेयर बाजार से होगी कमाई या डूबेगा पैसा, इन…- भारत संपर्क
अगले हफ्ते शेयर बाजार से होगी कमाई या डूबेगा पैसा, इन आंकड़ों से होगा तय

अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार

बीते एक दो हफ्ते से शेयर बाजार में नर्वस माहौल बना हुआ है. एक तरफ विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. वहीं भारतीय निवेशकों में भी चिंता बनी हुई है. ऐसे में अगले हफ्ते कैसा रह सकता है बाजार आइए आपको बताते हैं.

अगले हफ्ते घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आंकड़ें आने वाले है . वहीं कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी जारी किए जाएंगे. इसके अलावा जियो पॉलिटिकल टेंशन का भी असर भारत के बाजार पर देखा जा सकता है.

चुनाव से जुड़ी खबरों पर नजर

ये भी पढ़ें

बाजार के जानकारों का मानना है कि इन सबके अलावा बाजार की नजर चुनाव से जुड़ी खबरों पर भी रहेगी. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दिशा तय करेगा.अगले हफ्ते घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर काफी आर्थिक आंकड़े आने हैं, घरेलू मोर्चे पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के साथ थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे. वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर होगा.

अमेरिका और चीन भी करेगा प्रभावित

अगले हफ्ते ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के संबोधन पर भी सभी की निगाह रहेगी. इसके अलावा चीन के औद्योगिक उत्पादन और जापान जीडीपी के भी आंकड़ें आने वाले है. बाजार के जानकारों के मुताबिक चुनाव के कारण अनिश्चितताओं के चलते घरेलू बाजार में मौजूदा रुझान फिलहाल जारी रहने की संभावना है. नतीजों की बात करें तो अगले हफ्ते डीएलएफ, जोमैटो, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. कुल मिलाकर यह अनुमान है कि बाजार की दिशा कंपनियों के चौथी तिमाही नतीजों के अलावा वैश्विक कारकों तथा चुनाव से जुड़ी खबरों से तय होगी. इससे पहले बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,213.68 अंक या 1.64 प्रतिशत के नुकसान में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 420.65 अंक या 1.87 प्रतिशत की गिरावट आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क