उमस भरे मौसम में भी नहीं होंगे मुंहासे, हफ्ते में दो बार लगाएं ये फेसपैक |…


उमस भरे मौसम में पिंपल से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक.Image Credit source: Sergey Mironov/Moment/Getty Images
बरसात के मौसम में शरीर पर घमौरियां, पानी वाले दाने होने के साथ ही चेहरे पर भी पिंपल्स होने की समस्या बढ़ जाती है. इस मौसम में ठंडक के बाद होने वाली उमस की वजह से पसीना काफी आता है और इस वजह से चेहरे की त्वचा पर भी धूल-मिट्टी काफी जल्दी चिपक जाती है, जिसकी वजह से पोर्स ब्लॉक होने लगते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है. जिन लोंगों की त्वचा तैलीय होती है, उन्हें तो बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती है. कुछ ऐसे फेस पैक हैं जो आप घर पर तैयार कर सकती हैं और इससे चेहरा ऑयली भी नहीं रहता है.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मानसून के उमस भरे मौसम में अगर चेहरे पर मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है तो हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का एक चम्मच पाउडर लें. इसमें चुटकी भर हल्दी, गुलाब जल मिलाएं. घर में एलोवेरा हो तो मिलाया जा सकता है. इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और कम से कम 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखने के बाद फेस वॉश कर लें.
चंदन पाउडर का फेस पैक
गर्मियों में चेहरे को ठंडक देने और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाउडर का फेस पैक भी काफी फायदेमंद रहता है. मार्केट में चंदन पाउडर का पैकेट मिल जाता है. एक से डेढ़ चम्मच चंदन पाउडर में एक छोटा चम्मच शहद, चुटकी भर हल्दी, गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक को भी 20 से 25 मिनट के लिए हफ्ते में दो बार चेहरे पर अप्लाई करें.
नीम का फेस पैक
स्किन के बैक्टीरिया हटाने और मुंहासे के साथ ही फंगल इंफेक्शन को दूर करने में भी नीम का फेस पैक काफी कारगर रहता है. नीम को सुखाकर पाउडर बना लें और फिर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं. साथ में चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी भी एड की जा सकती है. इससे और भी ज्यादा फायदा होता है. यह पैक भी हफ्ते में दो से तीन पर अप्लाई किया जा सकता है.
हल्दी और बेसन का फेस पैक
चेहरे की रंगत निखारने और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए बेसन में चुटकी भर हल्दी मिलाकर गुलाब जल या फिर दूध मिलाएं. एक स्मूथ टेक्सचर का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं. अगर ड्राई स्किन है तो दही भी एड करना चाहिए. ये फेस पैक भी एक हफ्ते में दो से तीन बार लगाना फायदेमंद रहता है.