नहीं होगी पेटीएम में छंटनी, टाउन हॉल में विजय शेखर ने की दिल…- भारत संपर्क

0
नहीं होगी पेटीएम में छंटनी, टाउन हॉल में विजय शेखर ने की दिल…- भारत संपर्क
नहीं होगी पेटीएम में छंटनी, टाउन हॉल में विजय शेखर ने की दिल की बात

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा

देश की बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक पेटीएम की परेशानी खत्म होने नाम नहीं ले रही है. कंपनी के शेयर ऑल टाइम लो पर हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन लगाने का आदेश हो चुका है. कंपनी पर मनी लॉड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. जिसकी वजह से कंपनी के इंप्लॉयज भी काफी परेशान हैं. कर्मचारियों को ऐसा लगना शुरू हो गया है कि कब वह जॉब लेस हो जाएं. अब कर्मचारियों की इस शंका को खुद विजय शेखर शर्मा ने दूर कर दिया है.

कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय का कहना है कि कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला जाएगा. किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है. कंपनी आरबीआई और दूसरे बैंकों के साथ पार्टनरशिप के लिए बातचीत कर रही है. उन्होंने शनिवार को पेटीएम पेमेंट बैंक के इंप्लॉयज से वर्चुअल टाउन हॉल में तमाम बातें कहीं हैं. इस मौके पर कंपनी के प्रेसीडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता और बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला भी मौजूद रहे.

जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा

वर्चुअल टाउन हॉल करीब एक घंटे तक चला. जिसमें कंपनी के फाउंडर और सीनियर अधिकारियों के साथ 800 से 900 कर्मचारी भी मौजूद रहे. विजय शेखर शर्मा ने टाउन हॉल में कहा कि गलती कहां और कैसे हो गई कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता है. लेकिन टाउन हॉल में उन्होंने इस इस बात का भरोसा जताया कि इस संकट से कंपनी को जल्द उबार लिया जाएगा. इस मसले पर आरबीआई से वार्ता होगी और समाधान निकालने का प्रयास किया जाएग. आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक को डिपॉजिट लेने, फास्टैग और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस जैसी सभी अहम बैंकिंग सर्विसेज देने से रोक दिया है। यह रोक 29 फरवरी से प्रभावी होगी. ये मीटिंग इस प्रतिबंध लगाने के 3 दिन के बाद की गई है.

ये भी पढ़ें

इंप्लॉयज का बढ़ाया है हौसला

इस टाउन हॉल में शामिल कर्मचारी का कहना है कि पेटीएम के फाउंडर ने इस संकट की घड़ी में सभी कर्मचारियों के साथ डायरेक्ट कंयूनीकेशन किया और सभी को सबकुछ ठीक होने का भरोसा दिलाया. एक कर्मचारी ने कहा कि जिस तरह से छंटनी की अफवाहों को दूर किया गया है, उससे इंप्लॉयज का काफी मनोबल बढ़ा है. इस मीटिंग में जॉब सिक्योरिटी को लेकर बात हुई. साथ ही बैंकों के टाइअप करने की बात सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट में पेटीएम के प्रोडक्ट टीम के एग्जीक्यूटिव के अनुसार हम डरे हुए नहीं है, लेकिन इस बात अंदेशा जरूर था कि आरबीआई कुछ कहेगा जरूर, लेकिन इस बात का अंदेशा नहीं था कि डायरेक्ट एक्शन मोड में आ जाएगा. उसने आगे कहा कि पिछले 6 महीने से काफी बदलावों पर काम चल रहा है. इस दौरान पेटीएम पेमेंट बैंक को पेटीएम ऐप से बिल्कुल किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क में स्ट्रीट लाईट नहीं, हेल्थ वर्कर परेशान, शिकायत के बाद… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लव जिहाद, गोल्ड डिगर…फरहान अख्तर से रिश्ता जुड़ा तो लोग कहते थे ऐसी बातें,… – भारत संपर्क| *प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भरता प्राप्त…- भारत संपर्क| 10 करोड़ की मानहानि का मामला, शिवराज की याचिका पर फैसला सुरक्षित – भारत संपर्क| सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …