UP Police में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, 20% पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित,…

0
UP Police में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, 20% पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित,…
UP Police में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, 20% पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित, CM योगी ने किया ऐलान

पुलिस में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. Image Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश पुलिस में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें से 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इसकी घोषणा सीएम योगी आदित्यानाथ ने की है. सीएम ने कहा कि अगले दो सालों में यूपी पुलिस में 1 लाख युवाओं की भर्तियां की जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगले दो साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, जिनमें से यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन कड़े सुरक्षा व्यवस्था में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई भी परीक्षा में सेंध मारता पकड़ा गया, तो उसे आजीवन कारावास की सजा होगी. साथ ही 1 करोड़ रुपए का जुर्माना और संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.

UP Police Constable Exam 2024: कल होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है और 31 अगस्त को समाप्त होगी. कल, 30 अगस्त को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. हर शिफ्ट की परीक्षा में 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कल होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है. वह पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.

लाखों अभ्यर्थी छोड़ चुके हैं परीक्षा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन इससे पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था और एग्जाम में 48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. भर्ती परीक्षा का आयोजन दोबारा से कड़े सुरक्षा में किया जा रहा है.

एग्जाम सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दो चरण की चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़े – बैंक में निकली ग्रेजुएट के लिए नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क