RPF में Constable, SI के 4660 पदों पर होंगी भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास…

0
RPF में Constable, SI के 4660 पदों पर होंगी भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास…
RPF में Constable, SI के 4660 पदों पर होंगी भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास के लिए भी मौका

एसआई और कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Image Credit source: PTI

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) में एसआई और कांस्टेबल पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 14 मई 2024 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर निर्धारित डेट से आवेदन कर सकते हैं. कुल 4660 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन फाॅर्म ऑनलाइन ही जमा करना होगा.

कुल पदों में आरपीएफ कांस्टेबल के 4208 और सब इंस्पेक्टर के 452 पद शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए योग्यता क्या मांगी गई है, आवेदन के लिए उम्र क्या होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – प्रधान शिक्षक के 40 हजार पदों पर होगी भर्तियां, जानें डिटेल

क्या है आवेदन की योग्यता?

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. वहीं कांस्टेबल पदों के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं.

उम्र सीमा- आरपीएफ एसआई पदों के लिए उम्र 20 वर्ष के 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आरपीएफ भर्ती 2024 कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आरपीएफ भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
  • मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • सभी विवरण दर्ज करें और आवेदन फीस जमा करें.

कैसे होगा चयन?

चयन तीन चरणों में किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और वेरिफिकेशन. परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. कांस्टेबल पद पर चयनित अभ्यर्थी को 21,700 रुपए और सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित कैंडिडेट को 35,400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…