कॉलिंग के दौरान आवाज आएगी ‘कॉल उठाओ’, साइलेंट मोड भी हो जाएगा फेल – भारत संपर्क

0
कॉलिंग के दौरान आवाज आएगी ‘कॉल उठाओ’, साइलेंट मोड भी हो जाएगा फेल – भारत संपर्क
कॉलिंग के दौरान आवाज आएगी 'कॉल उठाओ', साइलेंट मोड भी हो जाएगा फेल

Phone Will Ring On Silent Mode

कई बार ऐसा होता है कि आपका फ्रेंड, या पार्टनर कॉल्स को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में अगर कोई जरूरी बात होती है तो वो भी रह जाती है. लेकिन अब आपको ये परेशानी नहीं होगी. अब सामने वाले का फोन साइलेंट भी होगा तो फोन रिंग करेगा और आप कॉलिंग के दौरान उनको कॉल उठाने को बोल सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने फोन में ये सेटिंग करनी होगी.

फोन में ये सेटिंग करनी होगी ऑन

इसके लिए आपको फोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी. इसके लिए सबसे पहले अपने और अपने पार्टनर या फ्रेंड्स के फोन में Ten Ten Close Friends only app इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद इस ऐप पर लॉगिन करना होगा. आप इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स डालकर लॉगइन कर सकते हैं. इस ऐप में आपको एक पिन मिलता है जिसके जरिए आप अपने फ्रेंड्स को इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

इसके बाद आप अपने दोस्त की प्रोफाइल पर लॉन्ग प्रेस कर के जो भी बोलेंगे वो सब कुछ उसे अपने फोन में सुनेगा. इसके लिए उसे इस ऐप को ऑन रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. ये ऐप बैकग्राउंड में भी काम करता रहता है.

ये भी पढ़ें

एक बात का ध्यान रखें कि ये एक थर्ड पार्टी ऐप है लॉन्च करने से पहले एक बार इसके रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ लें. गूगल पर आपको कई यूजर्स का यूजिंग एक्सपीरियंस मिल जाएगा.

वॉयसमेल और ऐप में क्या है फर्क?

वॉयसमेल आप कॉल डिसकनेक्ट होने पर किसी को भी भेज सकते हैं. लेकिन इस ऐप के जरिए आप कॉलिंग के रिंग के दौरान ही अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं. ये एक तरह से लाइव कॉलिंग या रियल टाइम वॉयस कॉल का बेनिफिट देता है.

गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप को प्लेटफॉर्म पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है. ये ऐप एपल ऐप स्टोर पर भी आसानी से मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क